Monalisa of Pushkar: पुष्कर मेले में छाई नई ‘मोनालिसा’, जानिए क्या लगाती है अपनी नशीली आंखों में

Last Updated:November 02, 2025, 13:22 IST
Viral Girl Monalisa of Pushkar: अजमेर के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में कालबेलिया समाज की 18 वर्षीय सुमन देवी चर्चा का केंद्र बनी हुई है. उनकी नशीली आंखें, शर्मीली मुस्कान और पारंपरिक राजस्थानी पहनावा लोगों को मोहित कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें “पुष्कर की मोनालिसा” का नाम दिया है. सुमन के फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वह खुद भी इस अचानक मिली शोहरत से खुश हैं और अब फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं.
कालबेलिया समाज की सुमन अजमेर जिले के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पुष्कर मेले में इस बार एक नई चर्चा का विषय बन गई है. इसका कारण इनकी नशीली आंखें, आकर्षक पहनावा और शर्मीली मुस्कान है. इनकी इस अदा ने पुष्कर मेले में आने वाले लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. लोग उसे प्यार से पुष्कर की मोनालिसा कह रहे हैं. सुमन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे वह अचानक ही इंटरनेट पर एक स्टार बन गई है.

सुमन की खूबसूरत आंखों को देखकर लोग उसकी तुल ना प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान मशहूर वायरल गर्ल मोनालिसा से कर रहे हैं. पुष्कर मेले में हर कोई उसके साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने को बेकरार नजर आ रहा है. उसकी आंखों की नशीली चमक और पारंपरिक राजस्थानी पोशाक लोगों को खूब भा रही है. सोशल मीडिया पर उसके नाम के हैशटैग चलने लगे हैं, जिससे उसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. मेले के पशुओं और संस्कृति के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें देखने के लिए भी यहां पहुंच रहे हैं.

दिन-रात मिल रही इस शोहरत से सुमन खुद भी दंग है. उसने बताया कि यह सब उसके लिए एक सपने के जैसा है. वह कहती है कि अगर उसे मौका मिला तो वह राजस्थानी फिल्मों में काम करना चाहेगी. सुमन का मानना है कि यह पहचान उसे उसकी मेहनत और कला के कारण मिली है, और अब वह इसे आगे बढ़ाना चाहती है. सुमन के रिश्तेदारों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो देखकर लोग पूछते पूछते पुष्कर मेले में पुष्कर की मोनालिसा से मिलने आ रहे हैं.

आपको बता दें कि, सुमन पुष्कर के रेतीले धोरों में अपने परिवार के साथ रहती है. वह कालबेलिया समाज से है, जो अपने प्रसिद्ध लोकनृत्य के लिए जाना जाता है. सुमन बताती है कि उसकी मां की आंखें भी उसी तरह नशीली हैं और वह भी सुरमा लगाकर अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाती है. वह बताती है कि उसकी सुंदरता प्राकृतिक है और यह उसकी पहचान बन चुकी है.

नृत्यकला में माहिर सुमन को लोग पहले से ही राजस्थान के कई जिलों में कालबेलिया डांसर के रूप में पहचानते हैं. उसने कई मेलों और सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुति दी है, जहां दर्शकों ने उसकी कला की जमकर सराहना की. उसकी डांस परफॉर्मेंस में पारंपरिक संगीत और अदाओं का ऐसा मेल होता है कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और तालियां बजाते नहीं थकते. अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में भी सुमन सांस्कृतिक आयोजन में डांस करने के लिए डांस करने के लिए ही आई हुई है.

पुष्कर की मोनालिसा सुमन अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह छा चुकी है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग उसकी आंखों की तुलना बॉलीवुड की अदाकाराओं से कर रहे हैं. उसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि देशभर से लोग पुष्कर मेले में सिर्फ उसकी झलक पाने आ रहे हैं और उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. सोशल मीडिया ब्लॉगर और फोटोग्राफर भी सुमन के फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.

सुमन ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों से मिल रहा यह प्यार उसके लिए बहुत सम्मान की बात है. सुनम चाहती है कि उसकी कला को लोग और करीब से जानें और उसे फिल्मों में काम करने का मौका मिले. सुमन का कहना है कि उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी आंखें और आत्मविश्वास हैं. पुष्कर मेले में उसकी मौजूदगी ने इस बार का मेला और भी खास बना दिया है.
First Published :
November 02, 2025, 13:22 IST
homerajasthan
पुष्कर की ‘मोनालिसा’ की आंखों ने मचाया धमाल, जानें क्या है नशीली आंखों का राज



