Rajasthan
इस दिन से शुरू हो रहा सवान का सोमवार व्रत, मिलेगा मनचाहा फल! #local18 – हिंदी
June 24, 2024, 10:55 IST Rajasthan
साल 2024 में सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त को होगा. इस साल सावन के महीने में कुल पांच सोमवार आएंगे. खास बात ये है कि 22 जुलाई और 19 अगस्त दोनों ही दिन सोमवार है.