Money Plant Benefits for Better Sleep & Stress Relief

Last Updated:October 22, 2025, 16:08 IST
Positive Energy Plant: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और लगातार मानसिक तनाव के चलते कई लोग रातों में नींद न आने (Insomnia) या बेचैनी महसूस करने की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए लोग अक्सर दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, मनी प्लांट (Money Plant) को अपने कमरे में लगाना इस समस्या का एक प्राकृतिक, प्रभावी और सस्ता उपाय हो सकता है. मनी प्लांट को अक्सर केवल धन और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभ इससे कहीं अधिक हैं.
अगर आपको भी रात में देर तक नींद नहीं आती या बार-बार नींद टूट जाती है, तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. वास्तु और विज्ञान दोनों की दृष्टि से एक आसान उपाय है—कमरे में मनी प्लांट लगाना. विशेषज्ञों के अनुसार, यह पौधा न केवल वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांत करता है, जिससे नींद गहरी और बेहतर आती है.

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो घर के अंदर आसानी से उगाया जा सकता है. इसे ज्यादा धूप की ज़रूरत नहीं होती और यह कम पानी में भी हरा-भरा रहता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को सोखकर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है. इससे कमरे का वातावरण स्वच्छ और ताजा बना रहता है.

जब कमरे की हवा स्वच्छ होती है, तो शरीर को अधिक ऑक्सीजन मिलती है, जिससे दिमाग शांत होता है और नींद जल्दी आती है. शोधों में यह भी पाया गया है कि ऐसे पौधों की उपस्थिति से मानसिक तनाव और चिंता का स्तर कम होता है. मनी प्लांट आसपास के माहौल को ठंडक और सुकून से भर देता है, जिससे सोने के लिए उपयुक्त वातावरण बनता है.

वास्तुशास्त्र में मनी प्लांट को शुभ माना गया है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है. कहा जाता है कि जहाँ मनी प्लांट होता है, वहाँ सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है. बेडरूम में इसे लगाने से मानसिक संतुलन बेहतर होता है और व्यक्ति को सुकूनभरी नींद आती है.

यदि आप इसे अपने कमरे में लगाना चाहते हैं, तो वास्तु के अनुसार इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. यह दिशा अग्नि तत्व से संबंधित मानी जाती है, और यहाँ मनी प्लांट लगाने से ऊर्जा का संतुलन बना रहता है. पौधे को सप्ताह में दो बार पानी देना पर्याप्त होता है, और इसे प्लास्टिक की बोतल, कांच के जार या मिट्टी के गमले में आसानी से उगाया जा सकता है.

पर्यावरण विशेषज्ञ बताते हैं कि घर के अंदर हरियाली का होना मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी ज़रूरी है. दिनभर की थकान और काम के तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए मनी प्लांट एक प्राकृतिक उपाय है. यह न केवल नींद में सुधार करता है, बल्कि मन को भी ताजगी प्रदान करता है.

यदि आपको भी रात में नींद नहीं आती या मन बेचैन रहता है, तो कमरे में मनी प्लांट लगाना शुरू करें. यह छोटा-सा पौधा आपके कमरे का माहौल बदल देगा, वायु को स्वच्छ बनाएगा और आपके जीवन में शांति और सकारात्मकता का संचार करेगा.
First Published :
October 22, 2025, 16:08 IST
homerajasthan
मनी प्लांट लगाएँ और नींद की समस्या को हमेशा के लिए भूल जाएँ!
 


