Rajasthan
पैसे छापने की मशीन! इमारती लकड़ी का राजा, इन पेड़ों की खेती से 50 साल तक होगी तगड़ी कमाई

05
महोगनी की लकड़ी अपनी मजबूती, सुंदर लाल-भूरी रंगत और पानी प्रतिरोधक गुणों के लिए ‘लकड़ी का राजा’ कहलाती है. इसका उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले फर्नीचर, संगीत वाद्ययंत्र (गिटार, तबला, हारमोनियम), जहाज निर्माण और सजावटी सामान बनाने में होता है. महोगनी के बीज, पत्ते और छाल का उपयोग कैंसर, मलेरिया, डायबिटीज और दस्त जैसी बीमारियों के इलाज में होता है. इसके पत्तों से कीटनाशक, साबुन, पेंट और मच्छर भगाने वाली दवाएं भी बनती हैं.