Japan Makes New Record Achieving Highest Internet Speed Of 318 TBS – इंटरनेट स्पीड के मामले में जापान ने बनाया नया रिकॉर्ड!

हाई स्पीड इंटरनेट के मामले में जापान ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जापान में 319 टेराबाइट पर सेकंड की इंटरनेट स्पीड दर्ज की गई जोकि दुनियाभर में सबसे अधिक हैं।

नई दिल्ली। आज के इस दौर में इंटरनेट हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है। बिना इंटरनेट के एक जगह से दूसरी जगह जुड़ना और जानकारियों का विस्तार इस कदर नहीं हो पाता जैसे अभी हो रहा हैं। इंटरनेट ने बहुत सारी चीजों को इस कदर आसान कर दिया है कि इंसान एक जगह बैठकर ही संसार के कोने कोने से जुड़ सकता है और बात कर सकता है, साथ ही जानकारियां शेयर कर सकता है। इस प्रकार इंटरनेट ने इंसानों की काफी मदद की है लेकिन कई बार इंटरनेट की कम स्पीड परेशानियों का कारण बन जाती है जिस वजह से कई बार अहम जानकारियां छूट जाती हैं लेकिन जापान ने हाल ही में लैब में शोध की है जिसमें इंटरनेट की स्पीड में रिकॉर्ड कायम किया हैं।
यह भी पढ़ें : घर बैठे कैसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई
जापान ने हासिल की दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट स्पीड
जापान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जो तकनीक के मामले में हमेशा कुछ ना कुछ शोध करता रहता हैं। हाल ही में जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (NIICT) ने एक शोध किया है। इस रिसर्च के अनुसार जापान ने इंटरनेट की स्पीड ने सभी रिकॉर्ड्स को धराशाई कर दिया है। बता दें कि लैब में किए गए इस शोध में करीब 319 टेराबाइट पर सेकंड स्पीड़ दर्ज की गई है। जो दुनिया के इतिहास में सबसे अधिक हैं। इस स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बड़ी से बड़ी फाइल को भी इस इंटरनेट स्पीड में चुटकियों में डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही एक साथ बड़ी-बड़ी कई फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती है। आपको बता दें कि ठीक 1 बरस पहले जापान ने NIICT की लैब में एक शोध की थी जिसमें इंटरनेट स्पीड 178 टेराबाइट्स तक हासिल हुई थी।
यह भी पढ़ें : अपने स्मार्टफोन पर घर बैठे IRCTC से बुक करे ट्रेन टिकट
NIICT ने कैसे हासिल की इतनी स्पीड
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ने बताया हैं कि यह स्पीड हासिल करने के लिए उन्होंने ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया था। NIICT के शोधकर्ताओं ने कहा है कि मौजूदा ऑप्टिकल फाइबर केबल में थोड़ा बहुत बदलाव करके ही यह स्पीड पाई जा सकती हैं। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन में पेश की गई अपनी रिपोर्ट के मुताबिक NIICT ने 319 टेराबाइट्स की यह स्पीड हासिल करने के लिए करीब 3001 किमी एक ट्रांसमिशन बनाया था। हालांकि शोधकर्ताओं ने कहा है कि असल में यह स्पीड प्राप्त करने के लिए अभी काफी वक्त इंतजार करना पड़ेगा।