Monsoon Rain Update: सुबह-सुबह झमाझम बारिश, दिल्ली-नोएडा वालों को उमस से मिली राहत, बिहार-UP के लिए IMD का अलर्ट
Monsoon Rain Update: दिल्ली-नोएडा सहित आसपास के कई इलाकों में तड़के बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है, तो कई जगहों पर पिछले कई दिनों से बारिश के दर्शन भी नहीं हुए हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश ओडिशा और झारखंड के लिए वॉच यानी येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार और यूपी के बहुतायत हिस्सों में छिंटपुट बारिश की संभावना है.
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार की तड़के बारिश से लोगों को राहत मिली है. वहीं, एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में आज तड़के बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर की मौसम की भविष्यवाणी करते हुए आईएमडी ने आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जाताई है, लेकिन पूरब से चलने वाली हवा की वजह से आपको उमस भी महसूस होगा.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।वीडियो आर.के.पुरम क्षेत्र से है। pic.twitter.com/EjDdD5GsO9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024