Rajasthan
Monsoon weakens in Rajasthan | राजस्थान में मानसून हुआ कमजोर, सप्ताह भर औसत से भी कम होगी बारिश

जयपुरPublished: Aug 12, 2023 03:08:37 pm
दक्षिण और उत्तरी राजस्थान के इलाकों के लिए थोड़ी राहत
Weather Update
जयपुर. राजस्थान में मानसून सुस्त हो गया है। बारिश का दौर जो जुलाई में रहा वो अब अगस्त में सुस्त पड़ गया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून की परिस्थितियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस माह प्रदेशभर में बारिश की रफ्तार कुछ थमेगी। इसका आसार आने वाले दिनों में साफ दिखाई देगा। एक बार फिर गर्मी और उमस बढ़ेगी। राज्य के कुछ हिस्सों में इस महीने औसत से भी कम बारिश की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून की परिस्थितियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा।