National

Monsoon Weather Report: बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल, 2 से 3 दिनों में खतरनाक होंगे हालात, IMD का अलर्ट – monsoon weather report bay of bengal cyclone heavy to very heavy rain odisha bihar jharkhand west bengal

भुवनेश्‍वर/नई दिल्‍ली. देश के पश्चिमी, उत्‍तरी और पूर्वी हिस्‍सों में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव है. इसके चलते गोवा, महाराष्‍ट्र, गुजरात से लेकर दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में मध्‍यम से तेज बारिश हो रही है. पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में भी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. कुछ प्रदेशों में तो हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने कुछ राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल होने के चलते IMD ने हालात के बिगड़ने का अंदेशा जताया है.

मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में बढ़ती हलचल को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से शुक्रवार को ओडिशा के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश हुई है. बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्‍सों में साइक्‍लोनिक सिस्‍टम भी बना हुआ है. IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि लो प्रेशर और साइक्‍लोनिक सिस्‍टम बनने के चलते ओडिशा के साथ ही आसपास के कुछ प्रदेशों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में शासन और प्रशासन को अलर्ट किया गया है.

दिल्‍ली के मौसम पर बड़ा अपडेट, देश के इस हिस्‍से में भारी से बहुत भारी बारिश का IMD अलर्ट

बंगाल और झारखंड में भी दिखेगा असरमौसम विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर सिस्‍टम बनने के कारण शुक्रवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. IMD ने कहा कि दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल (गंगा से लगते क्षेत्र) पर एक चक्रवाती सिस्‍टम बना है. इसके प्रभाव के चलते शुक्रवार सुबह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना. मौसम कार्यालय ने बताया कि साइक्‍लोनिक सिस्‍टम के दक्षिण की ओर बढ़ने से अन्‍य राज्‍य भी जद में आ सकते हैं. IMD ने अपने अलर्ट में कहा, ‘अगले 2-3 दिनों में इसके और अधिक प्रभावी होने और पश्चिम बंगाल-झारखंड में उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.’ बिहार के कुछ हिस्‍सों में भी इसका असर पड़ सकता है.

भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्टIMD ने ओडिशा के क्योंझर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, देवगढ़, अंगुल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. ढेंकनाल, जगतसिंहपुर और कटक में तेज बारिश होने की संभावना है. ओडिशा के स्‍पेशल रिलीफ कमिश्‍नर (SRC) ने कहा कि बालासोर, भद्रक, मयूरभंज और केंद्रपाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी और निचले इलाके जलमग्न हो जाएंगे. एसआरसी ने संबंधित कलेक्टरों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को तैयार रखने का निर्देश दिया है. SRC ने जिला कलेक्टरों से नालों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है.

Tags: Bay of bengal, Bay of Bengal Cyclone, IMD forecast

FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 18:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj