Monsoon Weather Report: दिल्ली में इस दिन मचेगा कोहराम, राजस्थान से लेकर गुजरात, सिक्किम, दमन तक में हाहाकार – monsoon weather report heavy to very heavy rainfall forecast in delhi ncr on 29 to 30 june 2024 alert for rajasthan gujarat sikkim daman diu
नई दिल्ली. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के विभिन्न हिस्सों को अपने आगोश में लेने लगा है. भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तर और पूर्वी भारत में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे मानसूनी होने लगा है. बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे प्रदेशों में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है. इनमें से कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. दक्षिण भारत के अधिकांश प्रदेशों में पिछले कई दिनों से भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भी लगातार तेज बारिश हो रही है. इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. नॉर्थईस्ट के कई प्रदेशों में तो सड़कें तक तबाह हो गई हैं.
IMD ने दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में 29 और 30 जून 2024 को भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिलीमीटर) हो सकती है. दिल्ली एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों के साथ ही हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तेज बारिश के आसार हैं. दिल्ली-NCR में बुधवार और गुरुवार को मौसम ने पलटा खाया. इससे राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों के लोगों को पिछले कई सप्ताह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. मौसम में बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली है. अब मौसम विभाग ने आने वाले समय में मानसून के जोरदार तरीके से एक्टिव होने की संभावना जताई है.
IMD ने दिल्ली के साथ ही हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. (IMD के X अकाउंट से साभार)
राजस्थान-गुजरात में मूसलाधार बारिशमौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही इस बार मानसून में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. उसका असर भी अब दिखने लगा है. गुरुवार को राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गुजरात और दमन-दीव में भी तेज बारिश रिकॉर्ड किया गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से राजस्थान में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके अलावा गुजरात के वलसाड में भी अच्छी बारिश हुई है. बता दें कि गुजरात और राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही थी.
दक्षिण से नॉर्थईस्ट तक अस्त-व्यस्तदक्षिण भारत में मानसून सबसे पहले एक्टिव हुआ था. इस वजह से केरल के साथ ही कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. केरल के तो अधिकांश जिलों के लिए आईएमडी अलर्ट जारी कर चुका है. वहीं, कर्नाटक के भी कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने गोवा और कोंकण के लिए भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है.
Tags: Delhi weather, IMD alert, IMD forecast, National News
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 22:22 IST