Monsoon will enter Rajasthan from 22 to 25 June

जयपुर. राजस्थान में अभी भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इन दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार ही रहता हैं. हालांकि, जयपुर मौसम विभाग के खुशखबरी दी है. इस बार राजस्थान में मॉनसून 3 दिन पहले आएगा, साथ ही मौसम विभाग के अनुसार इस बार बारिश भी सामान्य से अधिक होगी. अभी राजस्थान में प्री-मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है.
कुछ जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने लगी हैं, भीषण गर्मी से परेशान लोग भी मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अच्छी हैं और ये महाराष्ट्र से आगे गुजरात की सीमा में प्रवेश कर चुका है. सामान्य रूप से राजस्थान में मॉनसून की शुरुआत 25 जून से हो जाती हैं लेकिन इस बार मॉनसून तीन पहले राजस्थान में एंट्री करेगा.
22 से 25 जून के बीच मॉनसून आने की संभावनाजयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस बार राजस्थान में मॉनसून 22 से 25 जून के बीच एंट्री लेगा. इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में वह बंगाल की खाड़ी यानी पूर्वी भारत से आने वाली हवाओं के साथ मॉनसून का प्रवेश राजस्थान में होता हैं.
पिछले पांच सालों की अगर बात करें तो 2019-20 में 24 जून, 2021 में 18 जून, 2022 में 30 जून और 2023 में 25 जून को मॉनसून वर्षा की शुरुआत हुई थी. राजस्थान में मॉनसून की शुरुआत बांसवाड़ा, उदयपुर से होती हैं और फिर आगे बढ़ते हुए पूरे राजस्थान में बारिश शुरू हो जाती हैं.
अगर बारिश के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो राजस्थान में पिछले 10 साल के दौरान दो बार मॉनसून में सामान्य से कम बारिश हुई है. साल 2014 और 2018 में मॉनसून कमजोर रहा. साल 2019 में मॉनसून पिछले 10 साल में सबसे अच्छा रहा, जब बारिश सामान्य से 47 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 12:47 IST