Rajasthan
Monu Manesar not directly involved in Nasir-Junaid murder case: Rajasthan DGP | नासिर और जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं: राजस्थान डीजीपी

जयपुरPublished: Aug 15, 2023 09:36:53 am
डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि Nasir-Junaid Murder Case में Monu Manesar प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है। हत्याकांड की एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर डीजीपी ने सोमवार को पत्रकारों को यह जवाब दिया।
फोटो- सोशल मीडिया
जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि Nasir-Junaid Murder Case में Monu Manesar प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है। हत्याकांड की एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर डीजीपी ने सोमवार को पत्रकारों को यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नूंह में हमारी टीम गई थी। इसमें मुख्य मुद्दा इंटेलिजेंस का है।