मुरादाबाद हादसा: दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने सुनाया दर्दनाक मंजर

Last Updated:December 02, 2025, 09:24 IST
दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का एक वीडियो हाल ही में सुर्खियों में छाया हुआ है. उन्होंने मुरादाबाद में हुए भयानक हादसे की असली फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे रोडवेज बस का ड्राइवर एक परिवार को टक्कर मारकर मौके से फराह हो जाता है. हादसे में में घायल लोगों को मदद भी देर से मिली और कुछ लड़के मदद के बजाए सिर्फ वीडियोज बनाते रहे.
खुशबू ने उठाया सवाल
नई दिल्ली. मुरादाबाद में बीते रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ, तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने एक टेंपो को पीछे से ऐसी टक्कर मारी कि उसमें सवार एक ही परिवार के कई सदस्यों की की मौत हो गई.
हाल ही में दिशा की बहन ने ये भी बताया कि इस भयानक हादसे में कुछ लोग तो बुरी तरह घायल भी हुए हैं. इस घटना की फोटो बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने शेयर की है. उन्होंने अपना आंखों देखा हाल बयां किया है.
खुशबू ने दर्दनात हुई मौत का मंजर
खुशबू ने हाल ही में उस दौरान लोगों के चेहरे पर नजर आ रही बेबसी को लोगों के सामने बयां किया है. उन्होंने वो पल भी दिखाया कि जिस मदद की जरूरत उस वक्त उन लोगों को थी, वो उन्हें नहीं मिली. उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. कुछ लोगों को उस वक्त ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा था. खुशबू आर्मी में सर्विस दे चुकी हैं और वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहती हैं. वीडियो में उन्होंने दिखा कि लाशें इधर-उधर बिखरी गई थीं. इस फोटो में उन्होंने लिखा कि जीवन का कुछ नहीं कह सकते दोस्तों, @nhai_official कृपया इस मामले पर ध्यान दें. उन्होंने लिखा कि लोग बिना मदद के सिर्फ वीडियो बना रहे थे. सारी जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों के पास हैं. सिर्फ दो या तीन -तीन छोटी बच्चियां ही बचीं, जिनके सारे अंग टूट-फूट चुके हैं. अब उन्हें न्याय मिलना चाहिए.
वायरल हो रहा वीडियो
खुशबू पाटनी ने यूं की मदद
वायरल हो रही इस वीडियो में खुशबू घायल लोगों को अपनी गाड़ी में लाने की बात भी कह रही है. कोई उनसे सवाल करता है कि ‘आपकी गाड़ी में डाल दें मैडम?’ वो कहती हैं जी बिठाओ बिठाओ.उन्होंने लोगों से मदद करने की अपील भी की, एम्बुलेंस बुलाई ,वीडियो में वह कहती हैं कि एक घंटा हो गया है, अभी तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची. खुशबू उस वक्त कह रही है कि मुझे नहीं लगता कि 2-3 लोग भी जिंदा हैं. रोडवेज वाले ने मारा है,लेकिन उस वक्त चार या पांच लोगों की सांसें चल रही थी. उन्हें एम्बुलेंस में ले जाना था, लेकिन वो टाइम पर नहीं पहुंची. करीब डेढ़ घंटा. और फिर चार आ गईं, फिर सिर्फ डेड बॉडीज को ही उनमें भेजना पड़ा.’
बता दें कि उन्होंने अपनी बात रखते हुए इस बात का भी खुलासा किया है किस, ‘जब मैंने रोड़ पर उनकी बॉडीज को बिखरे हुए देखा, तो मैं बहुत सोच रही थीं कि लोग सिर्फ वीडियो बना रहे थे, लेकिन सबूत के लिए वो जरूरी है, लेकिन उस वक्त मदद की जरूरत है, तो पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए.एक भारतीय नागरिक के तौर पर ये रवैया ठीक नहीं है. वीडियो में खुशबू कहती नजर आ रही हैं कि आप डरिए मत, ऐसा कुछ नहीं है कि आप पर पुलिस केस हो जाएगा, हमें पहले हमेशा हेल्प करनी है, उसके बाद आप प्रूफ के लिए रेकॉर्ड करना चाहो तो बिल्कुल आपको करना पड़ेगा, मैंने भी किया है.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 09:24 IST
homeentertainment
‘ये रवैया ठीक नहीं है’, मुरादाबाद एक्सीडेंट में मदद के बजाय वीडियो बना रहे लोग



