Rajasthan

जीत के लिए नैतिकता और कानून सबकुछ दांव पर नहीं लगाया जा सकता-सचिन पायलट India Chaupal Sachin Pilot spoke on Bihar elections Winning is necessary to get things done but morality cannot be compromised

Last Updated:October 16, 2025, 12:43 IST

India Chaupal Sachin Pilot : सचिन पायलट ने न्यूज18 इंडिया के चौपाल मंच से बिहार चुनाव को लेकर कहा है कि हम सत्ता परिर्वतन चाहते हैं लेकिन जीत के लिए नैतिकता और कानून सबकुछ दांव पर नहीं लगाया जा सकता है.जाने पायलट ने और क्या कहा? जीत के लिए नैतिकता और कानून सबकुछ दांव पर नहीं लगाया जा सकता- पायलट सचिन पायलट ने कहा कि नीतिश बीजेपी की मजबूरी है या लाइबलिटी है. यह उसे सोचना है.

जयपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने कहा कि वहां बदलाव की सुगबुगाहट है. काम करने के लिए जीतना जरुरी है. न्यूज18 इंडिया की चौपाल में सचिन पायलट ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा लेकिन जीत के लिए नैतिकता और कानून सबकुछ दांव पर नहीं लगाया जा सकता. जनता की आवाज उठाना विपक्ष का काम है. हम अपने एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे हैं. हमने बिहार की जनता को सचेत किया है. निर्वाचन आयोग सैंवधानिक संस्था है. उसे पारदर्शी होना चाहिए.

चौपाल के जेन-जेड सेशन में पायलट ने कहा कि नीतिश बीजेपी की मजबूरी है या लाइबलिटी है. यह उसे सोचना है. हम तो सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. सीटों के निर्णय पर पायलट ने कहा कि सभी सीटों पर बात हो गई है. हम गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे. परिवारवाद के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि जिसे जनता स्वीकार करे और वह बार-बार चुनाव जीतकर आता है तो फिर कोई फर्क नहीं पड़ता की वह किसका बेटा है या पोता है. कोई व्यक्ति अच्छा है. जीतकर आ रहा है. काम कर रहा है तो किसी को क्या दिक्कत है.

विपक्ष का काम कंबल ओढकर बैठ जाने के लिए नहीं हैतेजस्वी यादव को लेकर कहा कि बिहार के अंदर जब उनको मौका मिला तो उन्होंने काम किया. लेकिन उनको बाहर क्यों किया गया. इस पर सोचना चाहिए. नेहरू जी या मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बीजेपी अंगुलिया उठाती हैं लेकिन एनडीए सरकार ने क्या किया ये भी बताएं. विपक्ष का काम कंबल ओढकर बैठ जाने के लिए नहीं है. जातिगत जनगणना पर पायलट ने कहा कि इसका काम केवल जाति का कॉलम बढ़ाना नहीं है. यह वंचित को उसको अधिकार दिलाने का काम है. यह भागीदारी तय करने मिशन है. यह पारदर्शिता वाला काम है. जब भी जातिगत गणना के आंकड़े तो सबकुछ सामने आ जाएगा.

सामने कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़तापायलट ने फिर बीजेपी और एनडीए सरकार को घेरते हुए कहा कि वे हम जो बोलते हैं पहले वो नहीं करते हैं लेकिन फिर लौटकर वहीं आ जाते हैं जो हम कहते हैं। फिर चाहे मामला जातिगत जनगणना का हो या फिर जीएसटी का मामला. जनसुराज पार्टी को लेकर पायलट ने कहा कि यह निर्णय जनता जर्नादन को करना है. हम जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. सामने कौन है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

मैं पार्टी के लिए काम करना चाहता हूंक्या आप राजस्थान के सीमए बनना चाहते हैं कि सवाल पर पायलट ने कहा कि मैं पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं. सीएम हमारी प्राथमिकता नहीं है. हमारी प्राथमिकता यह है कि पहले हम वहां जीतें. सत्ता परिवर्तन करें. क्योंकि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उसके बाद तय होगा कि सीएम कौन बनेगा और यह निर्णय पार्टी का है. हम सब पार्टी के साथ हैं. राहुल को पीएम बनाने के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि बिल्कुल बनाना चाहिए.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

October 16, 2025, 12:43 IST

homerajasthan

जीत के लिए नैतिकता और कानून सबकुछ दांव पर नहीं लगाया जा सकता- पायलट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj