Business
More than 10 million people fully vaccinated in Myanmar | म्यांमार में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण, संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार
डिजिटल डेस्क, यांगून। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, म्यांमार में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार तक 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीके की पहली खुराक मिली थी।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, म्यांमार में बुधवार को 843 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गये हैं, जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 5,15,559 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 12 और मौतों के बाद बुधवार को मरने वालों की संख्या 18,975 थी।
बुधवार तक, कुल 4,87,145 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और 52.8 लाख से अधिक नमूनों का टेस्ट किया गया है। आपको बता दें कि म्यांमार में 23 मार्च, 2020 को पहले दो पॉजिटिव मामलों का पता चला था।
(आईएएनएस)