World
More than 500 people injured in trains clash in Beijing of China | चीन में भारी बर्फबारी के बीच हुई 2 ट्रेनों की भीषण टक्कर, 500 से ज़्यादा लोग घायल

नई दिल्लीPublished: Dec 16, 2023 01:10:57 pm
Beijing Trains Collision: चीन की राजधानी बीज़िंग में गुरुवार को भीषण ट्रेन हादसा हो गया जिसमें 2 ट्रेनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।
Trains clash in Beijing
चीन (China) की राजधानी बीज़िंग (Beijing) में गुरुवार की रात को एक भीषण हादसा हो गया। शाम के समय 2 ट्रेनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें जिनकी टक्कर हुई थी, मेट्रो ट्रेनें थी। बीज़िंग के शहर परिवहन आयोग ने शुक्रवार को इस हादसे के बारे में बयान जारी किया। यह हादसा गुरुवार की रात को बीज़िंग के पश्चिम में पहाड़ी पर चांगपिंग (Changping) लाइन के ऊपरी ज़मीन वाले हिस्से पर हुई।