Rajasthan
More than 53 percent children swallowed polio dose on the first day | पहले दिन 53 फीसदी से ज्यादा बच्चों ने गटकी पोलियो की खुराक

जयपुरPublished: Dec 11, 2023 07:12:15 pm
चयनित 24 जिलों मेंपोलियो अभियान
प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 10 दिसम्बर रविवार को चयनित 24 जिलों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गईञ यह अभियान अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, नागौर, टोंक, हनुमानगढ, गंगानगर, जयपुर प्रथम एवं जयपुर द्वितीय, बूंदी, सीकर, बांसवाडा, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, उदयपुर, सिरोही एवं जोधपुर में आयोजित किया गया। पहले दिन लक्ष्य के मुकाबले 53 फीसदी से अधिक बच्चों ने पोलियो की खुराक गटकी।