More than 7 crore corona vaccination has been done in bihar corona virus covid 19 nodmk8


बिहार ने छह महीने के अंदर सात करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने में सफलता हासिल की है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bihar News: स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जिस तरह से लॉकडाउन के समय करुणा काल में लोगों को सुविधा देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया था उसी तर्ज पर अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति जिसे टीका लगवाना हो, उसके सिर्फ एक कॉल करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंच कर वैक्सीन लगाएगी
कपटना. बिहार ने टीकाकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राज्य में रविवार को सात करोड़ से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In Bihar) का टारगेट पूरा कर लिया गया है. बिहार ने विशेष टीकाकरण अभियान के तहत छह महीने में एक करोड़ लोगों को टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन नवंबर के पहले हफ्ते में ही सात करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बताया कि दिसंबर के शुरू होने पर यह आंकड़ा आठ करोड़ तक पहुंच जाएगा. उन्होंने सात करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार करने पर विभाग के पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय उन कर्मियों को जाता है जिन्होंने बिना छुट्टी लिए हुए लगातार वैक्सीनेशन के लिए काम किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान की सफलता सभी वर्गों के खुलकर दिये सहयोग का नतीजा है. कई जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं के द्वारा धर्मस्थान से माइक से ऐलान कर टीकाकरण कराने की अपील की गई थी. इसका नतीजा यह हुआ कि लोगों ने भी बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया.
फोन पर घर आकर दिया जाएगा वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग बिहार में सात करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की नई रणनीति पर काम कर रहा है. विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जिस तरह से लॉकडाउन के समय करुणा काल में लोगों को सुविधा देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया था उसी तर्ज पर अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. कोई भी व्यक्ति जिसे टीका लगवाना हो, उसके सिर्फ एक कॉल करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंच कर वैक्सीन लगाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.