तस्कर से डेढ़ किलो से ज्यादा अफीम बरामद:झालावाड़ से तस्करी कर जयपुर ला रहे थे;टीम ने आरोपी को पकड़ा
निराला समाज टीम जयपुर।
आरोपी तस्करी ट्रेन से जयपुर आया था। सदर थाने के सामने से इसे पकड़ा गया।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने जयपुर के सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 760 ग्राम अफीम बरामद की है।
तस्कर ट्रेने से अफीम लेकर झालावाड़ से जयपुर पहुंचा था। टीम को इनपुट मिला तो सदर थाने के सामने तस्कर गोपाल डोली (27) पुत्र रामलाल गुराडिया जोगा थाना मिश्रौली , झालावाड़ को पकड़ा। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव व एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में अलग अलग टीमें गठित की गई हैं। सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल महेश सोमरा, नरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, कमल सिंह, महावीर सिंह शेखावत एवं कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, सोहन देव व सुरेश कुमार की एक टीम जयपुर, जोधपुर और कोटा रेंज रवाना की गई थी। सूचना न के दौरान टीम के सदस्य हेड कॉन्स्टेबल महेश सोमरा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति झालावाड़ से ट्रेन में मादक पदार्थ लेकर जयपुर आ रहा है।
सूचना कंफर्म होने के बाद सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया। इस पर थाने के सामने गोपालल डोली बैग के साथ नजर आया। जब बैग की जांच की गई तो उसमें 1 किलो 760 ग्राम अफीम मिली। मामले में सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।