सेंसेक्स कब पहुंचेगा 100000 के पार! मॉर्गन स्टैनली ने बता दी तारीख, जानें

Last Updated:August 04, 2025, 18:23 IST
मॉर्गन स्टैनली ने भविष्यवाणी की है कि जून 2026 तक सेंसेक्स 1 लाख के आंकड़े को छू सकता है. इसके पीछे मजबूत अर्थव्यवस्था, सस्ते तेल और वैश्विक व्यापार में सुधार जैसे कई पॉजिटिव फैक्टर बताए गए हैं.
ख़बरें फटाफट
सेंसेक्स अगले एक साल में 100000 तक पहुंच सकता है.(Image:PTI)
मुंबई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों के इंडेक्स सेंसेक्स में अगले केवल 1 साल के भीतर जोरदार धमाका होने की उम्मीद जताई जा रही है. ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर सब कुछ सही रहा, तो जून 2026 तक सेंसेक्स 1 लाख के ऐतिहासिक स्तर को छू सकता है. हालांकि यह ‘बुल केस’ यानी सबसे बेहतर परिस्थिति में संभव माना गया है, जिसकी संभावना 30 फीसदी बताई गई है.
क्यों भरोसे में है मॉर्गन स्टैनली?
 ‘India Equity Strategy Playbook’ नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की इकोनॉमी मजबूत बुनियाद पर टिकी है. जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी, डेमोक्रेसी, स्थिर नीतियां, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्यमिता की लहर और सामाजिक सुधार इसके पीछे मुख्य वजहें हैं.
क्या हो सकते हैं रैली के ट्रिगर?अगर अमेरिका के साथ व्यापार समझौता हो जाता है, प्राइवेट निवेश और कर्ज में तेजी आती है, चीन के साथ व्यापार बेहतर होता है, और कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहती हैं तो सेंसेक्स का 1 लाख पार करना संभव है. साथ ही GST में कटौती और कृषि सुधार जैसे सरकार के कदम भी बड़ा रोल निभा सकते हैं.
बेस केस: 89,000 तक पहुंचेगा सेंसेक्समॉर्गन स्टैनली ने एक ‘बेस केस’ भी बताया है, जिसमें सेंसेक्स के जुलाई 2026 तक 89,000 तक पहुंचने की 50 फीसदी संभावना जताई गई है. इसमें मान लिया गया है कि भारत की आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी, निजी निवेश में तेजी आएगी, और अमेरिका मंदी से बचा रहेगा.
बियर केस: 70,000 तक गिर सकता है सेंसेक्सहालांकि रिपोर्ट में ‘बियर केस’ भी है, जिसमें सेंसेक्स 70,000 तक गिर सकता है. इसके पीछे वजह मानी गई है– तेल की कीमतों का 100 डॉलर के पार जाना, अमेरिकी में मंदी, और आरबीआई की सख्त मौद्रिक नीति. फिलहाल सेंसेक्स सोमवार को 81,018.72 पर बंद हुआ है. जो पिछले साल सितंबर के 86,000 के हाई से करीब 5,000 अंक नीचे है.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
August 04, 2025, 17:32 IST
homebusiness
सेंसेक्स कब पहुंचेगा 100000 के पार! मॉर्गन स्टैनली ने बता दी तारीख, जानें
 


