Morning sickness during pregnancy | प्रेग्नेंसी में इसलिए होती मॉर्निंग सिकनेस, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला भ्रूण से उत्पादित हार्मोन
जयपुरPublished: Dec 23, 2023 01:03:25 pm
वैज्ञानिकों की एक टीम ने भ्रूण द्वारा उत्पादित एक हार्मोन की पहचान की है, जो गर्भावस्था के पहले तिमाही में मतली और उल्टी के साथ गंभीर सुबह की बीमारी का कारण बनता है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की टीम ने पाया कि जीडीएफ15 मस्तिष्क स्टेम पर काम करने वाला एक हार्मोन है, जो दस में से सात महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान मतली और उल्टी (एनवीपी) का कारण बनता है।
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को मॉर्निंग सिकनेस की समस्या रहती है। सुबह के समय मतली और उल्टी की समस्या रहती है। लगभग 2 प्रतिशत महिलाएं सबसे गंभीर रूप हाइपरमेसिस ग्रेविडेरम (एचजी) से पीड़ित हैं, जिसके कारण वजन कम होना, निर्जलीकरण और अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। नेचर जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं में मॉर्निंग सिकनेस की गंभीरता इस संयोजन पर निर्भर करती है कि भ्रूण द्वारा जीडीएफ15 का कितना उत्पादन होता है और गर्भवती होने से पहले मां को इस हार्मोन का कितना जोखिम था।