छत, बाथरूम और बालकनी में जम गई है काई, 10 रुपए के पाउडर से मिलेगा छुटकारा, छिड़के और देखें जादू

Last Updated:October 12, 2025, 17:16 IST
Moss Cleaning Tips: दिवाली की सफाई में अक्सर छत, बाथरूम और बालकनी की काई सबसे बड़ी समस्या बन जाती है. महंगे क्लीनर छोड़ें और सिर्फ 10 रुपए में सफेद चूना या ब्लीचिंग पाउडर से काई हटाएं. इसमें मौजूद सोडियम हाइपोक्लोराइट तत्व काई को खत्म कर सतह को कीटाणुमुक्त करता है. आधे घंटे के भीतर फर्श और दीवारें फिर से चमक उठती हैं. ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल करते समय दस्ताने और चश्मा पहनना जरूरी है ताकि त्वचा या आंखों को नुकसान न पहुंचे.
दिवाली का पर्व सिर्फ दीपों की रौशनी, मिठाइयों और सजावट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सफाई और पवित्रता का भी प्रतीक है. मान्यता है कि स्वच्छ और उज्ज्वल घर में ही मां लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि दिवाली से पहले हर घर में कोना-कोना चमकाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.
लेकिन सफाई करते समय अक्सर एक बड़ी समस्या सामने आती है छत, दीवारों, बाथरूम या बालकनी में जमी हुई हरी काई. यह न केवल घर की सुंदरता बिगाड़ती है, बल्कि फिसलन बढ़ाकर दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ा देती है.
ऐसे में लोग इस काई को हटाने के लिए महंगे क्लीनर और डिटर्जेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन आप चाहें तो इस जिद्दी काई को सिर्फ 10 रुपए में ही खत्म कर सकते हैं. यह तरीका न सिर्फ असरदार बल्कि आपको काई की समस्या से छुटकारा भी दिला देगा.
जी हां काई हटाने के लिए सबसे असरदार और आसान तरीका है सफेद चूना पाउडर या ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल. इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट नामक तत्व होता है, जो पानी और सतह को कीटाणुमुक्त करने में भी काम आता है.
सफेद चूना या ब्लीचिंग पाउडर आपको किसी भी किराना या पेंट की दुकान पर 10 से 20 रूपए में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसका इस्तेमाल कर घर में जमी काई को खत्म कर सकते हैं. इससे न सिर्फ काई की समस्या दूर हो जाएगी बल्कि फर्श भी चमकदार दिखने लगेगा.
काई हटाने का तरीका यह है कि सबसे पहले सफेद चूना पाउडर या ब्लीचिंग पाउडर को काई के ऊपर छिड़क दें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर ब्रश के माध्यम से वहां रगड़ें. इससे काई आसानी से हटती चली जाएगी. काई हटाने के बाद एस जगह को पानी से धो दें. पूरा घर दोबारा चकाचक हो जाएगा.
ध्यान रहे जब भी काई को हटाने के लिए सफेद चूना पाउडर या ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करें तो हाथ में दस्ताने और आंखों पर चश्मा जरूर पहन लें. वरना काई हटाते वक्त आंखों में जलन हो सकती है और इस पाउडर से हाथ-पैर फट सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 12, 2025, 17:14 IST
homelifestyle
छत, बाथरूम और बालकनी में जम गई है काई, 10 रुपए के पाउडर से मिल जाएगा छुटकारा