कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए नई गाइडलाइन जारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य, 30 जून तक करें आवेदन

Last Updated:May 02, 2025, 09:35 IST
कृषि विभाग सिरोही के सहायक कृषि अधिकारी नरपतसिंह के अनुसार इस योजना में अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान 30 जून तक ई मित्र या राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में योजना के तहत अनुसूचित जाति, …और पढ़ें
कृषि यंत्र
कृषि विभाग की ओर से किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने पर मिलने वाले अनुदान को लेकर इस वित्तीय वर्ष के लिए नई गाइडलाइन जारी हो गई है. आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नई गाइडलाइन की माने, तो इस योजना का फायदा लेने के लिए अब किसान को अनुदान के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य रूप से देना होगा. इसके बिना आवेदन अधूरा माना जाएगा.
कृषि विभाग सिरोही के सहायक कृषि अधिकारी नरपतसिंह के अनुसार इस योजना में अनुदान का लाभ लेने के लिए किसान 30 जून तक ई मित्र या राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना में योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु सीमांत व महिला किसानों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा. वहीं अन्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा.
3 साल में केवल एक ही कृषि यंत्र पर अनुदानविभाग की ओर से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार एक जनाधार पर तीन साल में केवल एक ही कृषि यंत्र पर अनुदान मिलेगा. यदि एक से अधिक फाइलें ऑनलाइन की गई, तो केवल एक फाइल की ही प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी, बाकी फाइलें निरस्त हो जाएगी. अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा.
इन उपकरणों पर मिलेगा अनुदानइस योजना में कल्टीवेटर, सीड कम डिस्क हैरो, बण्डफार्मर, रीपर, रोटावेटर, थ्रेसर, फर्टिलाइजर ड्रिल, प्लाऊ जैसे टैंकर चलित यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा. किसान को पंजीकृत फर्म से यंत्र खरीदना होगा. सत्यापन के बाद अनुदान जनाधार से जुड़े खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. आवेदन के लिए किसान के नाम भूमि होना जरूरी है. आवेदन के साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नवीनतम जमाबंदी की नकल, कोटेशन आदि दस्तावेज जरूरी होंगे. दस्तावेजों की कमी होने पर किसान को मैसेज भेजा जाएगा. अगर आपने अब तक मृदा स्वास्थ्य कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्द इसके लिए आवेदन कर अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
homeagriculture
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए नई गाइडलाइन जारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य