Most of Congress candidates are preparing for repeat, now search for | कांग्रेस अधिकांश प्रत्याशी रिपीट की तैयारी में, विद्याधर नगर में अब बड़े नाम की तलाश
जयपुरPublished: Oct 13, 2023 12:51:27 pm
विद्याधर नगर में कांग्रेस महिला के सामने महिला का भी खेल सकती है दाव
जयपुर। भाजपा की पहली सूची में विद्याधर नगर और झोटवाड़ा से सांसदों को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब कांग्रेस भी इन सीटों पर मजबूत दावेदार तलाशने में जुटी है। पार्टी की निगाहें विद्याधर नगर पर जमी है। यहां से भाजपा ने जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य और राजसमंद से मौजूदा सांसद दीयाकुमारी को विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है। विद्याधर नगर में पिछली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीताराम अग्रवाल प्रत्याशी थे। चर्चा है कि यहां से कांग्रेस इस बार महिला के साथ महिला और वैश्य वर्ग को ही मौका दे सकती है। इनमें जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और बाल आयोग की सदस्य संगीता गर्ग सहित शहर की कुछ पूर्व और वर्तमान महिला पार्षद दावेदार बताई जा रही है।