Sports

Most runs in career without a hundred in ODI: मिस्बाह से लेकर अकरम तक, ODI में बिना सेंचुरी के ठोक दिए सबसे ज्यादा रन

Last Updated:November 13, 2025, 21:15 IST

Most runs in career without a hundred in ODI: क्रिकेट में शतक जड़ना हर खिलाड़ी का सपना होता है. अगर कोई बल्लेबाज शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाता है तो, इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है. लेकिन इस दौरान कई क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में एक भी शतक नहीं जड़ पाए. और सेंचुरी जड़े बिना सर्वाधिक रन बनाने वालों में अपना नाम लिखवा लिया है. मिस्बाह से लेकर अकरम तक, ODI में बिना सेंचुरी के ठोक दिए सबसे ज्यादा रनवनडे में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.

नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली 51 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक जड़े हैं.सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 18426 रन बनाए हैं.सचिन के रनों के महारिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है.लेकिन वनडे में बिना कोई शतक जड़े सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बोलबाला है. टॉप 5 में पाकिस्तान के 3 बल्लेबाज शामिल हैं. इनमें से पहला बल्लेबाज ऐसा है जिसने 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना शतक जड़े सर्वाधिक रन बनाने का महारिकॉर्ड दर्ज है. दाएं हाथ के बल्लेबाज मिस्बाह ने 2002 से 2015 तक खेले अपने 162 वनडे मैचों में सर्वाधिक 5122 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा. मिस्बाह 149 वनडे पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ सके. उन्होंने 42 अर्धशतक लगाए. मिस्बाह ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 342 चौके और 83 छक्के जड़े.

वनडे में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.

वसीम अकरम 6 अर्धशतक की मदद से जोड़ चुके हैं 3717 रनपाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अकरम ने 356 वनडे मैचों में बिना एक भी शतक जड़े 3717 रन बनाए. अकरम ने 280 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े.इस दौरान अकरम का बेस्ट स्कोर 86 रन रहा.

पाकिस्तान के ही मोइन खान (Moeen Khan) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मोइन खान ने 219 वनडे मैचों में 3266 रन बनाए. उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी जड़ी. मोइन ने 1990 से 2004 तक पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच खेले.

रवींद्र जडेजा बिना शतक के बना चुके हैं 2880 से ज्यादा वनडे रनजिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के नाम वनडे में बिना कोई शतक जड़े 2943 रन दर्ज हैं. स्ट्रीक ने 189 मैचों में 13 हाफ सेंचुरी जड़े हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन रहा है. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2806 रन के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. जडेजा ने 2009 में वनडे में डेब्यू किया था. उनका बेस्ट स्कोर 87 रन है. उन्होंने 137 पारियों में 13 अर्धशतक जड़े हैं. जडेजा भारत के अहम खिलाड़ी हैं जो अपनी चुस्त फील्डिंग, शानदार बॉलिंग और धमाकेदार बैटिंग से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. जडेजा वनडे में इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलते हुए दिखाई देंगे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 13, 2025, 21:15 IST

homecricket

मिस्बाह से लेकर अकरम तक, ODI में बिना सेंचुरी के ठोक दिए सबसे ज्यादा रन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj