most runs in icc finals virat kohli wtc final 2023 ind vs aus | WTC Final में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बस इतना करते ही बनेंगे दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 06:01:22 pm
WTC Final 2023 Virat Kohli : भारत की रन मशीन विराट कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी शुरू कर दी थी। कोहली के अभ्यास के वीडियो भी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। ओवल टेस्ट में कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस मैच में वह शतक लगाते ही दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।
WTC Final में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के लिए करना होगा ये काम।
WTC Final 2023 Virat Kohli : आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इंग्लैंड के ओवल में दो-दो हाथ करने के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। वहीं, टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली आईसीसी का एक और फाइनल खेलने को तैयार हैं। आईपीएल में आरसीबी के पहले राउंड में बाहर होते ही उन्होंने इंग्लैंड पहुंचकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी शुरू कर दी थी। कोहली के अभ्यास के वीडियो भी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। ओवल टेस्ट में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस मैच में वह शतक लगाते ही दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।