Sports
Most runs off an over in test cricket Stuart broad | टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे महंगे ओवर, Stuart broad सबसे आगे

3) James Andersonटेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 1 ओवर में 28 रन आए थे, वह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि साल 2013 के एक टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जार्ज बैली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ 1 ओवर में 28 रन बनाए थे। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर है।
यह भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने Mithali Raj को भेजा शुभकामना पत्र, कहा पहली पारी की तरह दूसरी पारी भी रहे शानदार

2) Robin Petersonदूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन देने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज रॉबिन पीटरसन है। जिन्होंने साल 2003 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में अपने ओवर में 28 रन दिए थे। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने रोबिन पीटरसन के खिलाफ इस ओवर में 28 रन बनाए थे।

1) Stuart broadइस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने 1 ओवर में 35 रन दिए थे। बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा हुआ है। भारत के जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के इस ओवर में 35 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें – ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला, MS Dhoni हैं इसके मालिक
