Sports
Most Triple Century in Test Cricket | टेस्ट क्रिकेट में एक से ज्यादा बार तिहरा शतक जड़ने वाले टॉप 4 बल्लेबाज
यह भी पढ़ें
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने TOP 3 बल्लेबाज
1) ब्रायन लारा (Brian Lara)ब्रायन लारा का पूरा नाम ब्रायन चार्ल्स लारा है। इनका जन्म 2 मई 1969 को वेस्टइंडीज के त्रिनाड में हुआ था। आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर ने कुल 131 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 52.89 की औसत से 11953 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 48 अर्धशतक और 34 शतक लगाए हैं। वही ट्रिपल सेंचुरी की बात करें तो इन्होंने कुल 2 बार ट्रिपल सेंचुरी बनाई है।
2) डॉन ब्रैडमैन ( Don Bradman)ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर का पूरा नाम डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन है, वही क्रिकेट प्रेमी इन्हें प्यार से क्रिकेट का डॉन बुलाते हैं। डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 52 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 334 रन रहा। उन्होंने 99.94 के शानदार औसत से 6996 रन अपने टेस्ट करियर के दौरान बनाए। वही तिहरे शतक की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में कुल 2 बार तिहरा शतक जड़ा है।
3) वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag)भारत के इस पूर्व क्रिकेटर का करियर लगभग 15 साल तक चला। उन्होंने भारत के लिए 1999 से साल 2013 तक क्रिकेट खेला। नजफगढ़ के नवाब वीरू ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 2 बार तिहरा शतक जड़ा है। उन्होंने भारत की तरफ से 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32 अर्धशतक और 23 शतक लगाए हैं और अपने टेस्ट करियर के दौरान 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं, इस दौरान का हाईएस्ट स्कोर 319 रन रहा। इनके बारे में कहा जाता था कि यह टेस्ट को भी T-20 समझ कर खेलते थे।
4) क्रिस गेल ( Chris Gayle)वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है। यह वेस्टइंडीज के जमैका से आते हैं, साल 1999 में वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट पदार्पण करने वाले और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 42.19 की औसत से 7214 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 333 रन रहा, वहीं उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान दो बार 300 से ज्यादा रनों का आंकड़ा छुआ।
यह भी पढ़ें