IGI एयरपोर्ट से अरेस्ट हुआ मोस्ट वांडेट क्रिमिनल, 22 की उम्र में किए डबल मर्डर, फर्जी पासपोर्ट पर भागा था विदेश
Most Wanted Criminal Arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल को अरेस्ट किया है. 22 साल की उम्र में डबल मर्डर कर राजधानी में सनसनी फैलाने वाला यह मोस्ट वांटेड क्रिमिनल फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था. जिसके बाद से वह विदेश से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा था. दिल्ली पुलिस ने इस मोस्ट वांडेट क्रिमिनल पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा था.
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार 9 फरवरी को नजफगढ़ थाने को पीसीआर कॉल मिली थी कि इंद्रा पार्क के पिलर नंबर 88 के पास दो लड़कों को गोली मार दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ‘सिजर डॉट कॉम्ब’ सैलून में दो युवक लहुलुहान हालत में पड़े हुए हैं. दोनों युवकों की पहचान सोनू तेहलान और आशीष तेलहान के रूप में की गई. दोनों को समीपवर्ती अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, चश्मदीद गवाह नीरज तेहलान के बयान के आधार पर नजफगढ़ थाना पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान, दोनों हत्यारोपियों की पहचार संजीव कुमार उर्फ संजू और उसके दोस्त हर्ष उर्फ चिंटू के रूप में की गई. जांच में यह बात भी सामने आई कि संजीव और मृतक आशीष के बीच लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. 9 फरवरी को संजीव और हर्ष की आशी के साथ बहस भी हुई थी.
यह बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों ने आशीष और सोनू को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. लंबे समय से अनसुलझे मामले को कुछ समय पहले ही क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था. मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि दोनों क्रिमिनल फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने में सफल हो गए है. लंबी जद्दोजहद के बाद क्राइम ब्रांच ने वह डीटेल भी हासिल कर ली, जिस पर फर्जी नाम पते पर पासपोर्ट जारी कराए गए थे.
क्राइम ब्रांच को जांच में पता चाल कि हर्ष ने प्रदीप कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट जारी कराया है. इसी पासपोर्ट की मदद से वह अमृतसर एयरपोर्ट से शारजाह चला गया. शारजाह से वह अजरबैजान चला गया. यह सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ एलओसी खुलवा दी. 28 नवंबर को जैसे ही वह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा, क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 23:36 IST