Mother in law bahu murder in sikar robbers loot 50 lakhs police arrest 5 accused crime cgpg

संदीप हुड्डा
सीकर. राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) के श्रीमाधोपुर इलाके के कोटडी सीमारला गांव में लूट के इरादे से सास बहू की धारदार हथियारों से हत्या (Sikar Muder Case) करने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने सास बहू की हत्या कर घर से करीब 50 लाख का सोना लूटा था. इस पूरी वारदात में घर में काम करने वाले एक पेंटर की पूरी भूमिका रही है. 12 दिन पहले श्रीमाधोपुर इलाके के कोटडी सीमारला में पूरणमल कुमावत के घर में घुसे बदमाशों ने पूर्णमल की पत्नी और उसकी मां की धारदार हथियारों से बुरी तरह से जख्मी कर हत्या कर दी थी.
पूरणमल उस समय अपनी दुकान पर गया हुआ था और वापस आया तो सास बहू जख्मी हालत में मिली. घर की तिजोरी से करीब 50 लाख का सोना चांदी गायब था. वारदात के बाद बदमाश घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गए थे. सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने वारदात के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार लूट की वारदात में शामिल थे और एक इस पूरी वारदात का मुख्य साजिशकर्ता है.
डेढ़ साल पहले हुई थी वारदात
पुलिस ने जब बदमाशों की तलाश शुरू की तो गांव के ही रहने वाले गोपाल सिंह की भूमिका पर पुलिस को संदेह हुआ. गोपाल सिंह का घर में आना जाना था और घर में रंग रोगन का काम भी वही करता था. इस वजह से गोपाल सिंह को यह पता था कि घर में बड़ी मात्रा में सोना चांदी है. करीब डेढ़ साल पहले गोपाल सिंह ने अपने साले जितेंद्र सिंह को इस घर के बारे में बताया था और उसके बाद यह लोग यहां वारदात करने की फिराक में थे. कुछ दिन पहले ही घर में शादी थी और इस वजह से गोपाल सिंह के साथ उसका साला जितेंद्र सिंह भी यहां पर आया और रेकी करके गया. उसके बाद वारदात के दिन चार बदमाश गाड़ी लेकर यहां पर पहुंचे और गाड़ी को घर से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh के होमगार्ड जवानों के लिए आई खुशखबरी, अब साल में 12 बार मिलेगी सैलरी
घर के पीछे के रास्ते से घर में घुसे. महिलाओं ने विरोध किया तो उन पर तलवारों से हमला कर दिया और बुरी तरह से काट डाला. बदमाशों ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया की सास बहू के हाथों की अंगुलियां तक दूर जाकर गिर गई थी. सास बहू के बेहोश होने के बाद बदमाश यहां से सोना चांदी लूट कर फरार हो गए. सीकर पुलिस ने वारदात के अगले दिन ही गोपाल सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी थी. इसके साथ-साथ पुलिस के डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीमों ने भी पूरी मदद की. इसी वजह से 2 दिन में ही वारदात का खुलासा हो गया.
आपके शहर से (सीकर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Rajasthan news, Sikar news