सास ससुर ने किया दामाद के साथ बड़ा ‘खेला’, थाने पहुंचकर बोले- साब…बेटी को मार डाला, पुलिस ने जांच की तो…

Last Updated:April 26, 2025, 12:22 IST
Dholpur News : धौलपुर पुलिस ने एक दामाद को उसके चालाक सास ससुर से बचा लिया है. ये सास ससुर दामाद को हत्या के मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. आइए …और पढ़ें
पुलिस ने महिला को उसकी बहन के घर से बरामद कर लिया.
हाइलाइट्स
सास ससुर ने दामाद को हत्या के मामले में फंसाने की कोशिश की.पुलिस ने जांच कर महिला को बरामद किया.महिला को उसके माता-पिता के साथ भेजा गया.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर के राजाखेड़ा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के माता-पिता ने उसे छिपाकर उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का झूठा आरोप लगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जांच ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की सामने आया कि महिला के माता-पिता दामाद और उसके परिजनों को फंसाने का प्रयास कर रहे थे. जबकि उन्होंने उसे अपनी दूसरी बेटी के घर छिपा रखा था.
राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 22 अप्रैल को बिरहरू थाना इलाके के सैया निवासी राकेश बाबू ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसकी बेटी आरती की शादी 16 मई 2020 को गन्हेड़ी थाना राजाखेड़ा निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. राकेश बाबू ने कहा कि 20 अप्रैल को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद आरती लापता हो गई. जब वे गन्हेड़ी पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं मिली और उसका फोन भी बंद था.
दामाद और उसके माता-पिता पर लगाया आरोपउसने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आरती की उसके पति प्रदीप भास्कर, ससुर ज्ञान सिंह और सास ने मिलकर हत्या कर दी है. उसने बताया कि आरती के ससुराल वालों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी को मार दिया है.तुम्हें जो करना है कर लो. मामले की गंभीर को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. जांच में पति प्रदीप और उसके परिवार से पूछताछ हुई.
ससुराल वालों ने पुलिस के सामने खोलकर रख दी पोलउन्होंने बताया कि आरती अक्सर झगड़ा करती थी. वह पहले भी बिना बताए ही मायके चली जाती थी. इस बार भी यही हुआ है. ससुराल वालों ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक आरती को उसके ही माता-पिता ने अपने दूसरे दामाद भूपेन्द्र के घर छिपा रखा है. उनका दूसरा दामाद मीरपुर थाना इलाके के शमशाबाद में रहता है.
पुलिस आरती को बरामद को थाने लाईइस पर पुलिस ने राकेश बाबू, उनकी पत्नी राजवती और दामाद भूपेन्द्र से पूछताछ की. पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन बाद जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. राकेश बाबू और उसकी पत्नी ने मान लिया कि उन्होंने आरती को छिपाया था. इस पर पुलिस आरती को वहां से बरामद थाने लाई. वहां उससे पूछताछ की गई. फिर उसकी इच्छा के अनुसार उसे उसके माता-पिता के साथ भेज दिया गया.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 12:22 IST
homerajasthan
सास ससुर ने किया दामाद के साथ बड़ा ‘खेला’, थाने पहुंचकर बोले- साब बेटी को…