Entertainment
सास-बहू की 7.7 रेटिंग वाली खतरनाक सीरीज, एक्शन और रोमांच का लगा जबरदस्त तड़का, 100 टका मस्त है कहानी

02
‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ टाइटल जितना अलग लगता है, कहानी भी उनती ही हटकर है. यह एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जो साल 2023 में आई थी. इसमें डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर, आशीष वर्मा और रोहन सिंह जैसे सितारे नजर आते हैं. (फोटो साभार: IMDb)