मां सुपरहिट फिल्में देने की मशीन, तो बेटी का डेब्यू निकला फ्लॉप, फैशन में खूब आगे, 25 की उम्र में लगती है पटाखा

Last Updated:November 05, 2025, 04:08 IST
80-90 के दशक में एक एक्ट्रेस ने खूब राज किया. सिर्फ हिंदी सिनेमा में नहीं बल्कि साउथ तक भी उनकी तूती बोलती थीं. रजनीकांत से लेकर अमिताभ बच्चन संग उनकी जोड़ी हिट रही. वह इंडस्ट्री की पहली सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन तक बन गई थीं. मगर उनकी छोटी बेटी का डेब्यू फ्लॉप निकला. मगर वह भी लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है.
एक स्टारकिड ऐसी हैं जिन्होंने आते के साथ ही कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दी. मगर फिर भी हमेशा चर्चा में बनी रहीं. उनकी मां एक सुपरस्टार लेडी थीं तो पिता जाने माने फिल्ममेकर हैं. बहन भी बढ़िया काम कर रही हैं. चलिए इस स्टारकिड से मिलवाते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी की छोटी लाडली खुशी कपूर हैं. जो अपने दौर की नई पीढ़ी की एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्मों से पहले ही उनके लुक्स, स्टाइल और फैमिली बैकग्राउंड की वजह से चर्चा में ला दिया था. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जान्हवी कपूर और खुशी कपूर. जान्हवी ने धड़क जैसी हिट से डेब्यू किया तो वहीं खुशी अभी इस तरह की सफलता से थोड़ा पीछे हैं.

वहीं, खुशी कपूर का जन्म 5 नवंबर 2000 को हुआ था. वह श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं. फिल्मी दुनिया में जन्म लेने के बावजूद खुशी ने भी अपने करियर की शुरुआत के लिए समय लिया. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से की और बाद में न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एक साल का एक्टिंग कोर्स किया. अपनी मां की तरह खुशी भी हमेशा कैमरे के सामने आत्मविश्वास से भरी दिखीं.

खुशी कपूर ने भी अपने डेब्यू से बहुत पहले ही ‘स्टार किड्स ऑफ बॉलीवुड’ की चर्चित लिस्ट में जगह बना ली थी. उनके फैशन सेंस, पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने उन्हें फिल्मी पहचान से पहले ही लोकप्रिय बना दिया था.

वहीं खुशी कपूर ने साल 2023 में जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अभिनय की शुरुआत की. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने बेट्टी कूपर का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और अगस्त्य नंदा जैसे स्टारकिड्स भी नजर आए। भले ही फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन खुशी की स्क्रीन प्रेजेंस ने लोगों का ध्यान खींचा.

फिर आगे चलकर खुशी कपूर ने नादनानियां और लवयापा जैसी फिल्म में काम किया. मगर उनकी ये दोनों फिल्में भी खास नहीं रही. लवयापा के जरिए उन्होंने डेब्यू किया जिसमें वह आमिर खान के बेटे के साथ नजर आईं. मगर ये भी बुरी तरह फ्लॉप रही. इस तरह खुशी कपूर ने अभी तक कोई हिट नहीं दी है.

बेशक खुशी कपूर का डेब्यू फ्लॉप रहा हो लेकिन लाइमलाइट में कैसे बने रहना है ये वह बखूबी जानती हैं. उन्होंने डेब्यू से पहले से ही अपनी जगह फैंस के बीच पक्की कर ली थी. वह फैशन के मामले में भी काफी आगे हैं. 25 की उम्र में कमाल लगती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 05, 2025, 04:08 IST
homeentertainment
मां सुपरहिट फिल्में देने की मशीन, तो बेटी का डेब्यू निकला फ्लॉप



