Rajasthan BJP MLA Ruparam Murawtiya Fitness Video Viral – राजस्थान: 68 साल के ‘नौजवान’ MLA ने फिर दिखाया कमाल, 1 मिनट में लगा डाले 28 पुश-अप्स, देखें VIDEO

मिलिए प्रदेश के सबसे फिट विधायक से, नागौर के मकराना से भाजपा विधायक हैं रुपाराम मुरावतिया, फिटनेस के मामले में नौजवानों को देते हैं मात, उम्र 68 वर्ष, पर एक मिनट में लगा लेते हैं 28 पुश-अप्स, छात्र जीवन में रहे चुके हैं फुटबॉल खिलाड़ी
जयपुर।
प्रदेश में गरमाई सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच नागौर के मकराना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रुपाराम मुरावतिया एक बार फिर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार विधायक मुरावतिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे महज़ एक मिनट में 28 पुश-अप्स लगाते दिख रहे हैं। ख़ास बात ये है कि मुरावतिया की उम्र 68 साल की है, लेकिन फिटनेस के मामले में वे किसी नौजवान से कम नहीं हैं।
… और लगा डाले एक मिनट में 28 पुश-अप्स
एक मिनट का ये वीडियो मकराना विधायक रुपाराम ने कल खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि जब वे क्षेत्र के दौरे पर निकले हुए थे तब उनकी मुलाक़ात वहां सेना भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ नौजवान लोगों से हुई। उन्होंने फिटनेस का उदाहरण देते हुए खुद एक के बाद एक पुश-अप्स लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने महज़ एल मिनट में ही 28 पुश-अप्स लगाकर वहां मौजूद सभी नौजवानों को हैरान कर दिया।
50 वर्षों की मेहनत है ये फिटनेस
वीडियो पोस्ट पर एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि जब मैं जवान था तब यह वीडियो फोन और ट्विटर फेसबुक नहीं हुआ करते थे। अगर होते तब आज के युवाओं को पता लगता कि सही फिटनेस क्या होती है। उन्होंने कहा कि इस फिटनेस के पीछे मेरी 50 वर्षों की मेहनत है।
मकराना विधायक ने ये भी कहा कि उम्र का असर इंसान पर आता ही है लेकिन कोशिश यही रहती है की खुद को थोड़ा और फिट रख सकूं।
छात्र जीवन में खिलाड़ी रहे हैं मुरावतिया
विधायक मुरावतिया छात्र जीवन के दौरान फुटबॉल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी रह चुके हैं। 68 वर्ष उम्र होने के बावजूद वे हर दिन अपनी फिटनेस को लेकर निरंतर वर्क आउट भी करते हैं। इस उम्र में उनके चुस्त-दुरुस्त होने का अंदाज़ युवाओं के साथ ही उम्रदराज़ लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।
68 साल की उम्र में भी खुद को फिट एवं युवा रखने की कोशिश करता हूँ,आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर था,एक खेत में युवाओं को आर्मी भर्ती की तैय्यारी करते देख थोङी पुश-अप लगा ली,उम्र का असर तो इंसान पर आता ही है लेकिन कोशिश यही रहती है की खुद को थोङा और फिट करुं।
पहला सुख-निरोगी काया🙏 pic.twitter.com/ygCyDpaT8r— Ruparam Murawtiya (@mlaruparam) June 13, 2021