World
मां भूख लगी है…Sudan में भूख से तड़पते बच्चे, मां की कब्र पर मांगते मदद

मां भूख लगी है…Sudan में भूख से तड़पते बच्चे, मां की कब्र पर मांगते मदद, देखिए दिल को छू लेने वाला वीडियो
यह वीडियो पूरी दुनिया को झकझोर कर रख देता है. सूडान में दो मासूम बच्चे अपनी मां की कब्र के पास बैठकर रो रहे हैं. बड़ी बहन अपने छोटे भाई को गोदी में उठाए हुए कहती है, मां, मैं थक गई हूं, मुझे भूख लगी है, तुमने हमें अकेला छोड़ दिया. यह दृश्य हर किसी के दिल को छू जाता है और आंखों में आंसू ला देता है. यह वीडियो सूडान में चल रहे खूनी युद्ध के भयानक परिणामों को दिखाता है, जहां हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं.
homevideos
मां भूख लगी है…Sudan में भूख से तड़पते बच्चे, मां की कब्र पर मांगते मदद, देखिए दिल को छू लेने वाला वीडियो




