Mother of 2 children married her lover after eight years of atta sata pratha ruckus in pali

पाली. पाली जिले के सिरियारी क्षेत्र के धनला गांव में आटा-साटा प्रथा से 8 साल पहले हुई शादी अब खूनी जंग तक पहुंच गई है. दरअसल, दो बच्चों की मां ने पति को छोड़ गांव के ही युवक से लव मैरिज कर ली. इससे नाराज पति ने अपनी बहन को घर बिठा लिया. बोला- मेरी पत्नी लाओ, उसके बाद ही बहन को उसकी ससुराल भेजूंगा.
इस पर प्रेम विवाह करने वाली महिला के चार भाई उसे समझाने-बुझाने गए. उन पर विवाहिता के नए पति व परिवार के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
आटा-साटा प्रथा से 8 साल पहले हुई थीं दो शादियां
पाली जिले के माताजी गुड़ा (खिंवाड़ा) गांव निवासी संगीता की आठ साल पहले धनला (सिरियारी) गांव के रमेश से शादी हुई थी. रमेश की बहन कमला की शादी संगीता के भाई केसाराम से आटा-साटा प्रथा में हुई. शादी के बाद संगीता के दो बच्चे हुए. कमला के तीन बच्चे हुए. करीब दो माह पहले संगीता ने पति रमेश को छोड़ गांव के ही शेषाराम से प्रेम विवाह कर लिया. संगीता अपने छोटे बेटे को साथ ले गई. बेटी को पीहर में ही छोड़ दिया.
Year Ender 2021: राजस्थान के इन IPS-RPS अधिकारियों ने लगाया खाकी पर बदनुमा धब्बा
पत्नी ले दूसरे युवक से शादी की तो बहन को पीहर ले आया
संगीता के दूसरे युवक से शादी करने से नाराज उसके पहले पति रमेश अपनी बहन कमला को ससुराल से घर ले आया. उसने अपने ससुराल वालों से कहा कि मेरी पत्नी (संगीता) को लाओ, उसके बाद ही कमला को ससुराल भेजूंगा. सोमवार शाम को माताजी गुड़ा निवासी केसाराम, मांगीलाल, नारायणलाल व गमनाराम धनला गांव अपनी बहन को लेने गए.
दूसरे पति और परिजनों ने चारों भाईयों पर किया हमला
यहां पर संगीता के दूसरे पति शेषाराम व उसके परिवार वालों से बहस हो गई. शेषाराम व उनके परिवार वालों ने धारदार हथियार, लाठियों से संगीता के चारों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया तथा हॉस्पिटल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल एक भाई गमनाराम का जोधपुर में इलाज चल रहा है. शेष तीन भाइयों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घायलों का ग्रामीणों के साथ अस्पताल के बाहर धरना
मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिरियारी थाने में रिपोर्ट दी है. इधर, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज माताजी गुड़ा निवासी केसाराम, गमनाराम सहित ग्रामीणों ने धनला के सरकारी अस्पताल के बाहर विरोध जताया. मौके पर मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह, सिरियारी थाना प्रभारी हमीर सिंह पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण धरने से उठे. इधर चारों घायल भाइयों का उपचार जारी हैं. गंभीर घायल गमनाराम को जोधपुर रेफर किया गया है.
आपके शहर से (पाली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Pali news