दिनभर इंस्टाग्राम चलाती थी पांच बच्चों की अम्मा, अचानक हो गई गायब, फिर किया होश उड़ाने वाला पोस्ट!

आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया की लत लग गई है. जिसे देखो वो दिन-रात सोशल मीडिया पर रील्स देखते नजर आ जाता है. रील्स देखने के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी के कई-कई घंटे वेस्ट कर देते हैं. खासकर हाउसवाइव्स को रील्स की लत लगते हुए देखा जा रहा है. घर के काम खत्म करने के बाद ये आराम से लेटकर रील्स देखती नजर आती है. कई महिलाओं ने तो अपने खाली समय में रील्स बनाना भी शुरू कर दिया है.
राजस्थान के जैसलमेर में रहने वाली एक महिला को भी इंस्टग्राम की ऐसी ही लत लग गई थी. उसे दिन रात रील्स देखते जाता था. पांच बच्चों की मां की इसे लेकर पति से भी लड़ाई होती थी. घर के काम छोड़कर वो रील्स बनाती और दिनभर चैट करती. इसके बाद अचानक ही महिला गायब हो गई. जब उसके बारे में पुलिस ने पता लगाया तो सबके होश ही उड़ गए. महिला शादी के बारह साल बाद किसी और के साथ भाग गई थी. अपने प्रेमी के साथ महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया.
इंस्टाग्राम पर बना था नया प्रेमीये मामला जैसलमेर से सामने आया. यहां रहने वाली नेमी देवी के पति ने कुछ दिनों पूर्व उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पति ने बताया कि उसकी पत्नी जरुरी काम बताकर घर से निकली थी लेकिन वापस लौट कर नहीं आई. जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला वो गुजरात में है. वहां भीमाराम के साथ महिला लिव-इन में रह रही थी. नेमी देवी की मुलाक़ात युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी, जहां बातचीत करते हुए दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया.
डेढ़ साल से चल रहा था अफेयरपुलिस ने नेमी देवी को गुजरात से पकड़ लिया. पुलिस को दिए बयान में नेमी देवी ने बताया कि उसका पति उसे शक की निगाह से देखता था. वो अक्सर उसे मारता था. इससे वो परेशान हो गई थी. इस बीच नेमी देवी को रील्स बनाने का शौक चढ़ा. वो अक्सर डांस करते हुए वीडियो शेयर करती थी. उसके इंस्टाग्राम पर चालीस हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसी में उसकी बातचीत भीमाराम से शुरू हुई. डेढ़ साल से दोनों का अफेयर चल रहा था. अब साथ रहने के लिए नेमी देवी ने घर छोड़ दिया था और गुजरात में भीमाराम के साथ लिव-इन में रह रही थी.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 17:29 IST