Mother of Indian nurse facing death sentence to go to Yemen | मौत की सज़ा झेल रही भारतीय नर्स को बचाने यमन जाएगी उसकी माँ
नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2023 01:03:06 pm
Mother To Go To Yemen To Save Her Daughter: भारत के केरल की एक नर्स को यमन में मौत की सज़ा मिली है। ऐसे में उसकी माँ उसे बचाने के लिए भारत से यमन जाएगी।
Nimisha Priya and her mother Prema Kumari
भारत (India) की एक नर्स को यमन (Yemen) में मौत की सज़ा मिली हुई है। भारत की निमिषा प्रिया (Nimisha Kumari) मूल रूप से केरल (Kerala) की रहने वाली है और यमन में नर्स के रूप में काम करती थी। पर वहाँ उसे एक जुर्म की वजह से मौत की सज़ा सुनाई गई। दरअसल निमिषा पर यमन के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इस वजह से 2018 में निमिषा को गिरफ्तार कर लिया गया था और मौत की सज़ा सुनाई गई थी। तभी से निमिषा का परिवार उसकी रिहाई की कोशिशों में लगा हुआ है पर ऐसा हो नहीं पाया। ऐसे में अब निमिषा की माँ प्रेमा कुमारी (Prema Kumari) अपनी बेटी को बचाने के लिए यमन जाएगी।