Mother Parvati wish fulfilled due to Sankashthi Chaturthi Vrat Story | Sankashthi Chaturthi Vrat: इस व्रत के प्रभाव से माता पार्वती की मनोकामना हुई पूरी, नहीं सुनी होगी यह कथा
भोपालPublished: Feb 09, 2023 02:04:55 pm
संकष्टी चतुर्थी व्रत (Sankashthi Chaturthi Vrat) का महात्म्य अनोखा है। इस व्रत के प्रभाव से माता पार्वती की भी मनोकामना पूरी हुई थी, इसकी कथा शायद ही आपने सुनी हो तो द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के पावन अवसर पर आपको बताते हैं माता पार्वती का मनोरथ पूरी करने वाले संकष्ट चतुर्थी व्रत की कथा (Sankashthi Chaturthi Vrat Katha)।
ganeshji
Sankashthi Chaturthi Vrat: आज गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी है, फाल्गुन महीने की संकष्टी चतुर्थी को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानते हैं। आज देशभर में भक्त भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर व्रत रख रहे हैं। इस व्रत को माता पार्वती भी रख चुकी हैं। शाम को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने वाले भक्त भगवान गणेश की पूजा कर चंद्र दर्शन करेंगे। चंद्र दर्शन का मुहूर्त रात 9.25 बजे हैं। इस व्रत में भगवान की पूजा के साथ संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा सुननी जरूरी है। इसलिए आज हम आपको संकष्टी चतुर्थी की वह कथा बता रहे हैं जो आपने शायद ही सुनी हो।