Entertainment

‘मां ने ऑर्गेज्म से रोका…’ करण जौहर की शरारत से जब शरमा गईं कृति सेनन, एक्ट्रेस करने लगीं विनती- ‘क्या आप इसे…’

Last Updated:May 02, 2025, 20:04 IST

कृति सेनन बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस हैं, लेकिन वे चैट शो में करण जौहर के शरारत भरे खुलासे से सकपका गई थीं. दरअसल, फिल्ममेकर ने जब बताया कि कृति सेनन की मां ने उन्हें ‘ऑर्गेज्म’ से रोका था, तो वे शर्म से लाल हो…और पढ़ें'मां ने ऑर्गेज्म से रोका...' करण जौहर की शरारत से जब शरमा गईं कृति सेनन

कृति सेनन बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभार: Instagram@kritisanon@karanjohar)

हाइलाइट्स

कृति सेनन को करण जौहर ने खास रोल ऑफर किया था.कृति सेनन की जिंदगी पर उनकी मां का गहरा प्रभाव है.करण जौहर ने कृति को ‘कॉफी विद करण’ में चिढ़ाया था.

नई दिल्ली: महिलाएं खुलकर अपनी खुशी बयां करें, तो इसे बेशर्मी समझा गया. इसलिए, लंबे वक्त तक महिलाएं खुश रहने के अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने से डरती रहीं. लेकिन अब माहौल में नरमी आई है. सिनेमा की बदौलत आज महिलाएं खुलकर ‘ऑर्गेज्म’ पर बात कर पा रही हैं, जिसे महिलाएं अपनी आजादी और चरम सुख के सिंबल के रूप में देख रही हैं. लेकिन, करण जौहर ने खुलेआम कृति सेनन के ‘ऑर्गेज्म’ पर बात करके उन्हें असहज कर दिया था.

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि कि कृति सेनन की मां ने उन्हें ‘ऑर्गेज्म’ से रोका था. एक्ट्रेस उनकी बात सुनकर शर्म से लाल हो जाती हैं. कृति ने बिना देरी किए जवाब दिया, ‘क्या आप इसे विस्तार से समझा सकते हैं? यह सुनने में अच्छा नहीं लग रहा है. उन्होंने मुझे लस्ट स्टोरीज ऑफर की थी. हे भगवान, उनका वाक्य बेहद खराब है.’ दरअसल, करण जौहर ने कियारा आडवाणी से पहले ‘लस्ट स्टोरी’ कृति सेनन को ऑफर की थी, लेकिन उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वे पर्दे पर ‘ऑर्गेज्म’ वाला सीन परफॉर्म करें.

कृति सेनन की मां ने जब नहीं दी मंजूरीकृति की मां ने उन्हें शॉर्ट फिल्म में रोमांटिक सीन करने से रोका, जो बाद में कियारा आडवाणी को मिल गया. ‘लस्ट स्टोरीज’ दर्शकों को बहुत पसंद आई और कियारा आडवाणी अपने रोल से रातोंरात फेमस हो गईं. ‘कॉफी विद करण’ के उस खास एपिसोड का क्लिप सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुआ है, जिसमें करण, कृति को चिढ़ाते हुए कह रहे हैं, ‘आपकी मां ने इससे पहले आपको ऑर्गेज्म से रोका था.’ करण जौहर की दिली इच्छा थी कृति सेनन ‘लस्ट स्टोरी’ करें, लेकिन उनकी मां ने क्लाइमैक्स सीन के लिए मंजूरी नहीं दी.

Karan Johar on offering Lust Stories to Kriti Sanonbyu/Adventurous-Maybe106 inBollyBlindsNGossip

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj