मां को हुआ केंसर, अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा शख्स, किस बात पर आया गुस्सा? डॉक्टर पर कर दिए चाकू से 7 वार
नई दिल्ली. चेन्नई के सरकारी अस्पताल में बुधवार सुबह एक डॉक्टर की हत्या का प्रयास किया गया. युवक ने सात बार चाकू घोंपकर इस वारदात को अंजाम दिया. जिस डॉक्टर के मर्डर की कोशिश की गई वो अरेस्ट हो चुके आरोपी की मां को हुए कैंसर का इलाज कर रहा था. ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर दिल की बीमारी से ग्रस्त हैं. उसके सीने के ऊपरी हिस्से और सिर में काफी चोटें आई हैं. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री और तलिमनाडु के सीएम का बयान भी इस मामले में सामने आया है. इस घटना ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल कांड की यादें ताजा कर दी हैं.
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि उनके सहयोगी डॉक्टर को पेसमेकर लगा है और उनके माथे और पीठ के साथ-साथ उसके कान के पीछे भी कट गया था और उसके पेट पर भी वार किया गया था. उनपर चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह हमला शहर के गिंडी इलाके में कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल की ओपीडी में हुआ. युवक ने इस वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि उसे शक था कि डॉक्टर ने उसकी कैंसर रोगी मां को गलत दवा दे दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद 26 वर्षीय आरोपी ने मौके से फरार होने की कोशिश की. हालांकि उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया.
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि हमलावर ने अपने शरीर पर छिपाकर रखे एक छोटे चाकू का इस्तेमाल किया, लेकिन जोर देकर कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जांच के आदेश दिए हैं और चिकित्सा सहायता का वादा किया है, साथ ही आश्वासन दिया है कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा. सीएम एमके स्टालिन ने कहा, “हमारे सरकारी डॉक्टरों का निस्वार्थ काम समय की परवाह किए बिना मरीजों को उपचार प्रदान करना अतुलनीय है. सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी.”
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:25 IST