Rajasthan
सोना-चांदी या पैसे नहीं, इस बैंक में माताएं दूध कर रही हैं डोनेट, अब तक…

एक नवजात के दुनिया में आने के बाद सबसे पहला जीवनदायी तत्व माँ का दूध होता है. हालांकि, कुछ नवजात ऐसे भी होते हैं जिन्हें मां का दूध नसीब नहीं होता. ऐसे बच्चों के लिए मदर मिल्क सेंटर जीवन का आधार बन रहा है. बाड़मेर जिला अस्पताल में स्थापित मदर मिल्क बैंक अब तक 2390 नवजातों का जीवन संवार चुका है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.