Mother’s love: painting brush in one hand and ‘daughter’ in the other | मां की ममता: एक हाथ में पेंटिंग ब्रश तो दूसरे में ‘बेटी’
जयपुरPublished: Jun 13, 2023 12:11:34 am
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा चित्रकार प्रोत्साहन कला शिविर शुरू
मां की ममता: एक हाथ में पेंटिंग ब्रश तो दूसरे में ‘बेटी’
जयपुर. राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से सोमवार 12 जून से राज्य स्तरीय युवा चित्रकार प्रोत्साहन कला शिविर की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि राज. युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा थे। अकादमी के चेयरमैन मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास ने बताया कि अकादमी में आयोजित तीन दिवसीय आर्ट कैंप में प्रदेशभर के 50 कलाकार लाइव पेंटिंग बना रहे हैं। जिसमें कलाकार अपनी भावनाओं को कैनवास पर उकेर रहे हैं। अकादमी सचिव रजनीश हर्ष ने बताया कि कैंप का उद्देश्य ऐसे कलाकारों को सामने लाना है जिन्हें प्रतिभा होने के बाद भी मंच नहीं मिला रहा। कला वार्ता में मुख्य वक्ता कलाविद् चिन्मय मेहता व वरिष्ठ फ्रेस्को आर्टिस्ट राधाकृष्ण कुमावत ने फ्रेस्को आर्ट की बारे में बताया। कैंप के संयोजक अमित हारित और सह-संयोजक निखत अंसारी है।