Tech

Moto G Power 2026 launched at mid range price 5200mah battery 50MP camera

मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो G पावर (2026) चुनिंदा बाजारों में लॉन्च कर दिया है. यह फोन पिछले साल आए मोटो G पावर (2025) का सक्सेसर है. हालांकि इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कुछ छोटे-मोटे अपग्रेड जरूर देखने को मिलते हैं, जैसे नया कलर ऑप्शन, बेहतर फ्रंट कैमरा और मजबूत डिस्प्ले प्रोटेक्शन. फिलहाल यह स्मार्टफोन अमेरिका और कनाडा में पेश किया गया है.

मोटो G पावर (2026) की कीमत अमेरिका में $299.99 (करीब ₹27,100) रखी गई है, जबकि कनाडा में यह CAD 449.99 (करीब ₹29,550) में उपलब्ध होगा. यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है.

स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Evening Blue और Pure Cashmere कलर में मिलेगा. दोनों देशों में इसकी बिक्री 8 जनवरी से शुरू होगी और इसे कंपनी की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंसमोटो G पावर (2026) में 6.8-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें हाई ब्राइटनेस मोड भी है, जिससे स्क्रीन की ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक जा सकती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है.

परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के काम और मल्टीटास्किंग के लिए ठीक-ठाक माना जाता है. यह फोन Android 16 पर चलता है.

खास है कैमरा भीकैमरे की बात करें तो मोटो G पावर (2026) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरा में कई AI फीचर्स जैसे ऑटो नाइट विजन, पोर्टेट मोड, ऑटो स्माइल कैप्चर और शॉट ऑप्टिमाइजेशन दिए गए हैं.

पावर के लिए फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, NFC, FM रेडियो और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है.

ये कहना गलत नहीं होगा कि मोटो G पावर (2026) उन यूज़र्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो लंबी बैटरी लाइफ, बड़ा डिस्प्ले और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj