बाइक पर बैठे तीन लोग, सामने नंगे बदन लेट गया शख्स, दिखाना था करतब, हो गई खौफनाक घटना

आज के समय में लोग मशहूर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. स्टंट के नाम पर कई बारे लोगों की बेवकूफी भी देखने को मिलती है. ऐसा ही एक बेवकूफी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसमें कुछलोग चलती बाइक को एक शख्स के पेट के ऊपर से गुजारने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ये स्टंट सभी को महंगा पड़ गया.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस शॉकिंग वीडियो को शेयर किया गया. इसे एक मेले में रिकॉर्ड किया गया, जहां इस स्टंट को देखने के लिए कई लोग जुटे थे. वीडियो में एक बाइक के ऊपर तीन लोग बैठे नजर आए. ये सभी लोग सामने लेटे शख्स के पेट के ऊपर से बाइक क्रॉस करवाने के लिए चल दिए. जैसे ही बाइक का सामने का पहिया शख्स के पेट पर चढ़ा, वहां चीख-पुकार मच गई.
दर्द से हुआ बुरा हाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में जमीन पर लेटे शख्स ने सेफ्टी के लिए कुछ भी इस्तेमाल नहीं किया था. उसकी बॉडी के ऊपर सिर्फ लकड़ी का एक पट्टा रखा हुआ था. इसी से होते हुए बाइक को गुजरना था. लेकिन जैसे ही बाइक स्टार्ट हुई और उसका सामने का पहिया शख्स की बॉडी पर चढ़ा, उसकी चीख निकल गई. लोग शख्स की मदद के लिए दौड़ पड़े.
लोगों ने बताया बेवकूफ
मेले में आए एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. कई ने इसे बेवकूफी की पराकाष्ठा बताया. एक यूजर ने लिखा कि ये तो मरने का आसान तरीका है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये स्टंट नहीं, खुदखुशी का लाइव वीडियो है. बिना किसी सेफ्टी इक्विपमेन्ट के बाइक के चक्के के नीचे आना बेवकूफी ही तो है. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
.
Tags: Ajab Gajab, Latest viral video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 16:20 IST