Motor Driving Association met Union Transport Minister | केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिला मोटर ड्राइविंग एसोसिएशन

जयपुरPublished: Jul 11, 2023 10:48:37 pm
मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिला मोटर ड्राइविंग एसोसिएशन
मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल गडकरी से मिला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति में ड्राइविंग स्कूलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने परमानेंट लाइसेंस से पहले चालक को ड्राइविंग सिमुलेटर पर प्रशिक्षण दिए जाने, लाइसेंस के लिए सिमुलेटर ट्रैक पर प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही वाहनों के लिए अलग पंजीकरण श्रेणी बनाने की मांग की। गडकरी ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।