मोटोरोला ला रहा है गजब का फोन, लिस्टिंग पर लीक हुई कीमत, प्रोसेसर की डिटेल भी आई सामने- motorola g85 5g price specification leaked on geekbench listing know ram and processsor

हाइलाइट्स
मोटोरोला G85 5G फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है.फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 क्वालकॉम प्रोसेसर हो सकता है.
मोटोरोला G85 5G को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और लोगों को इस फोन का इंतजार है. इस फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इसका मतलब साफ है कि ये फोन जल्द भारत में एंट्री करेगा. लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स लीक हो गए हैं, और मालूम हुआ है कि आने वाला फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा.रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इसमें 8जीबी रैम मिलेगी, और ये भी बताया गया है कि इसे 12जीबी मेमोरी के साथ पेश किया जाएगा. ये लिस्टिंग यूरोपियन वेबसाइट पर हुई है और इसकी कीमत करीब EUR 300 (27,100 रुपये) बताई जा रही है.
इसके अलावा ये फोन रिटेल वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जहां से इसकी कीमत का हिंट मिल जाता है. गीकबेंच पर लिस्टिंग से पता चला है कि फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा और इसमें 8जीबी रैम दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
फोन के असल फीचर्स की जानकारी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कंपनी की तरफ से जब तक ऑफिशियल डेटा न आ जाए तब इसे सिर्फ अफवाह ही मानना सही होगा. Moto G85 5G की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 939 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,092 अंक हासिल किए हैं.
फिलहाल इसके प्रोसेसर को लेकर तो कोई डिटेल नहीं मिली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 क्वालकॉम प्रोसेसर हो सकता है.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
Motorola Edge 50 Fusion हुआ लॉन्चमोटोरोला ने हाल ही में एज 50 फ्यूजन पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है. मोटोरोला Edge 50 Fusion में ग्राहकों को 6.7 इंच कर्व pOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है. फोन में Snapdragon 7s Gen 2 SoC का प्रोसेसर है, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Android 14 OS आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है.
Tags: Mobile Phone, Motorola, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 12:06 IST