Motorola Razr का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च, Samsung को चुनौती

मोटोरोला एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है कंपनी का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है. अब तक मोटोरोला की पहचान फ्लिप फोल्डेबल फोन, यानी रेज़र सीरीज से रही है, लेकिन ताज़ा लीक इशारा कर रहे हैं कि कंपनी अब Samsung Galaxy Z Fold जैसे फोन को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है.
मशहूर टिप्स्टर Evan Blass ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इमेज शेयर की है, जिसे मोटोरोला के आने वाले फोल्डेबल फोन का प्रमोशनल टीज़र बताया जा रहा है. इस टीज़र में फोन का नाम ‘Razr fold’ लिखा नजर आता है. इससे साफ संकेत मिलता है कि मोटोरोला अपनी razr ब्रांडिंग को आगे बढ़ाते हुए अब नोटबुक-स्टाइल फोल्डेबल सेगमेंट में कदम रखने वाली है.
टीज़र में तीन अहम बातें सामने आई हैं. पहली, फोन का नाम रेजर फोल्ड हो सकता है. दूसरी, मोटोरोला का दावा है कि ये डिवाइस शानदार डिस्प्ले, स्मार्ट AI फीचर्स और एडवांस कैमरा सिस्टम के साथ आएगा.
तीसरी बात यह कि कंपनी ने ‘आने वाले महीनों’ में और जानकारी शेयर करने की बात कही है, यानी लॉन्च अभी थोड़ा दूर हो सकता है.
हालांकि रेज़र फोल्ड के स्पेसिफिकेशंस फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 को टक्कर देने के लिए पेश किया जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो यह मोटोरोला का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जो खुलने पर टैबलेट जैसा एक्सपीरिएंस देगा.
दिलचस्प बात यह है कि मोटोरोला 7 जनवरी को अपनी Signature सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी इवेंट के दौरान razr fold की पहली झलक दिखाई जा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि कंपनी CES जैसे बड़े टेक इवेंट में इस फोन को टीज़ कर सकती है.
फोटो लीक हुईइसके अलावा Evan Blass ने मोटोरोला Signature फोन से जुड़ी एक और इमेज शेयर की है, जिसमें अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ, चार 50MP कैमरे और अगली पीढ़ी के AI फीचर्स का जिक्र है. कुल मिलाकर, मोटोरोला आने वाले महीनों में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बड़े लेवल पर बढ़ाने की तैयारी में दिख रहा है.



