Mouni Roy Casting Couch – हिंदी

Last Updated:November 07, 2025, 08:10 IST
बॉलीवुड के गलियारों से कास्टिंग काउच के अनगिनत वाकये सामने आते रहते हैं. चकाचौंध भरी इस इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसी हीरोइन होगी जिसे कास्टिंग काउच या फिल्म इंडस्ट्री में किसी ओछी हरकत या बदतमीजी का सामना न करना पड़ा हो. छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन तक अपनी छाप छोड़ चुकीं मौनी रॉय ने हाल ही में एक ऐसे हादसे को याद किया जिसकी वजह से वो कई साल तक सदमे में थीं.

मौनी रॉय ने साल 2006 में पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में वो अपने सपोर्टिव रोल से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रही थीं. एक्ट्रेस को असल पहचान सीरियल देवों के देव महादेव में सती के किरदार से मिली थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

मौनी रॉय ने हाल ही में द रेबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा के शो स्पाइस इट अप पर शिरकत की. इस शो पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे के सच को उजाकर करते हुए उस हादसे को याद किया जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था. वो कहती हैं कि वो सदमें में थीं और कई साल तक उस घटना को भूल नहीं पाई थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

अपूर्वा मखीजा ने मौनी से पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर कास्टिंग काउच के किस्से सामने आते हैं, तो क्या कभी उनके साथ ऐसा कोई अनुभव हुआ है. मौनी ने बताया कि उनके साथ कास्टिंग काउच तो नहीं, लेकिन स्क्रिप्ट सुनाने के नाम पर बदतमीजी जरूर हुई है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

वो बताती हैं कि जब वो 21-22 साल की थीं तब एक डायरेक्टर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने के लिए ऑफिस बुलाया. वो सीन ऐसा था कि एक्ट्रेस स्वीमिंग पूल में गिर जाती है और उसे स्वीमिंग नहीं आती. अब सीन में हीरो की एंट्री होती है जो उन्हें माउथ टू माउथ (मुंह से किसी के मुंह में सास फूंकना) देकर होश में लाता है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

एक्ट्रेस कहती हैं सीन का बताने वाले व्यक्ति ने सच में उनके चेहरे को पकड़कर उन्हें माउथ टू माउथ देकर बताया. मौनी कहती हैं कि पहले कुछ मिनट तो वो समझ ही नहीं पाईं कि उनके साथ क्या हुआ, लेकिन इस हादसे से वो सिहर गई थीं और वो वहां से भाग खड़ी हुई थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

मौनी रॉय ने अपने साथ हुआ हादसा तो शेयर किया, लेकिन उन्होंने मेकर, डायरेक्टर या कास्टिंग एजेंट के नाम का खुलासा नहीं किया. अपूर्वा मखीजा का ये टॉक शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रहा है जिसमें वो अपनी जिंदगी से जुड़े कई हैरतअंगेज खुलासे करती हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

मौनी रॉय ने साल 2018 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आई थी. मौनी की फिल्म गोल्ड को क्रिटिक्स ने सराहा था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने रेस्ट्रां बदमाश के साथ बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. वो अपने रेस्ट्रां की कीमत की वजह से काफी ट्रोल भी हो रही थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imouniroy)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 07, 2025, 08:10 IST
homeentertainment
‘मेरा मुंह पकड़कर…’ 21 साल की उम्र में कास्टिंग के नाम पर हुई ऐसी ओछी हरकत



