Demand for white clay pots increased in summer season

Last Updated:April 20, 2025, 17:05 IST
मटके का पानी गले से लेकर आंतों के लिए अच्छा होता है. मटके के पानी को बीमार व्यक्ति भी पी सकता है. इसके साथ ही मिट्टी के कारण इसमें काफी पोषण तत्व भी होते हैं.X
मिट्टी का मटका
हाइलाइट्स
सफेद मिट्टी के मटकों की मांग बढ़ी.मटके का पानी सेहत के लिए फायदेमंद.गर्मी में मिट्टी के बर्तनों की बिक्री बढ़ी.
अजमेर:- जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों की मांग में ज़बरदस्त इज़ाफा देखा जा रहा है. शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में लोग अब फिर से ठंडे पानी के लिए सुराही, मटका और मिट्टी के गिलास की ओर रूख कर रहे हैं. मिट्टी से बने यह बर्तन न केवल पानी को ठंडा बनाए रखते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभदायक माने जाते हैं.
सेहत के लिए मटके के घड़े का पानी है फायदेमंदमटका कारीगर कालूराम ने लोकल 18 को बताया कि मटके का पानी गले से लेकर आंतों के लिए अच्छा होता है. मटके के पानी को बीमार व्यक्ति भी पी सकता है. इसके साथ ही मिट्टी के कारण इसमें काफी पोषण तत्व भी होते हैं. मटके में मृदा के खास गुण होने का कारण पानी की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं और लाभकारी खनिज प्रदान करते हैं. इसका पानी हमारे शरीर को विषैले तत्वों से मुक्त कर प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होता है. अच्छी सेहत के लिए मिट्टी के घड़े का पानी पीना फायदेमंद है.
सफेद मिट्टी के मटके की मांग सबसे अधिकगर्मी के मौसम में मिट्टी से बने बर्तनों की बाजार में काफी मांग होती है. ग्राहकों की इस मांग को देखते हुए अजमेर में भी व्यापारी तरह-तरह के मिट्टी के बर्तन बना रहे हैं. मटकी बनाने वाले कारीगर कालूराम ने लोकल 18 को बताया कि गर्मी की तपिश से गला तर करने के लिए लोग मिट्टी के मटके और सुराही आदि की खरीदारी करने लगे हैं. फ्रिज के ठंडे पानी से परहेज कर अधिकतर लोग मिट्टी के मटकों का ही सहारा ले रहे हैं. जिससे इन मिट्टी के बर्तनों की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है.
कालूराम ने आगे बताया कि उनके पास मिट्टी के मटके की कई प्रकार की वैरायटी हैं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा मांग सफेद मिट्टी के मटके की होती है, क्योंकि इसमें पानी और मटकों की तुलना में बहुत जल्दी व ज्यादा देर तक ठंडा रहता है. इस मटके की कीमत डेढ़ सौ रुपए से शुरू हो जाती है. छोटा मटका 150 व बड़ा मटका ढाई सौ रुपए का मिलता है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 17:05 IST
homerajasthan
गरीबों के लिए देसी फ्रिज से कम नहीं ये चीज, इसका पानी सेहत के लिए फायदेमंद