Mount Abu Picnic Spots | Mount Abu Travel Guide | Nakki Lake Mount Abu | Guru Shikhar Mount Abu | Mount Abu How to Reach

Last Updated:November 25, 2025, 16:37 IST
Mount Abu Picnic Spots: माउंट आबू राजस्थान का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं. नक्की लेक, गुरु शिखर, दिलवाड़ा मंदिर, सनसेट पॉइंट और पीस पार्क यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. ये स्थान पिकनिक, फोटोशूट और फैमिली आउटिंग के लिए बेहतरीन हैं. सड़क, रेल और हवाई मार्ग से माउंट आबू आसानी से पहुंचा जा सकता है.
सिरोही : राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में वैसे तो कई टूरिस्ट स्पॉट बने हुए हैं, लेकिन कुछ पर्यटन स्थल यहां पर पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाने जाते हैं. आज हम आपको माउंट आबू के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरा समय बिता सकते हैं. यह जगह यहां के प्राकृतिक नजारों के लिए पहचानी जाती है.
माउंट आबू के ट्रेवल गाइड चिंटू यादव ने बताया कि माउंट आबू में अरावली की वीडियो के बीच गई पिकनिक स्पॉट बने हुए हैं. जहां पर्यटक घूमने के साथ ही अच्छा समय भी बिता सकते हैं नक्की लेक आसपास के फेमस पिकनिक स्पॉट की बात करें तो परिक्रमा पथ से करीब 200 सीढियां चढ़कर आप टॉड रॉक पहुंच सकते हैं. यहां से पूरे माउंट आबू का सुंदर नजारा दिखाई देता है.
गोमुख में वादियों के बीच बिताए समयमाउंट आबू के अन्य पिकनिक स्पॉट में हनीमून पॉइंट, सनसेट पॉइंट, गोमुख, स्काउट गाइड ग्राउंड, ओरिया, शूटिंग पॉइंट पिकनिक स्पॉट है. इनमें गोमुख मंदिर मार्ग पर ही स्काउट गाइड ग्राउंड से पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको ग्राउंड प्रभारी से अनुमति लेनी होती है. इसके अलावा सनसेट पॉइंट और हनीमून पॉइंट से डूबते सूरज के नजारे का भी आनंद ले सकते हैं. यहां आप अरावली की वादियों के बीच खाने का आनंद भी ले सकते है.
ऐसे पहुंच सकते हैं इन स्पॉट तक माउंट आबू के इन स्पॉट तक पहुंचने के लिए आपको आबूरोड रेलवे स्टेशन से करीब 27 किलोमीटर दूरी तय कर माउंट आबू आना होगा. यहां आप निजी वाहन, रोडवेज बस या टैक्सी से पहुंच सकते है. ये सभी पॉइंट शहर के 4-5 किलोमीटर के क्षेत्र में ही है. ऐसे में आप अपने वाहन या रेंटल बाइक से पहुंच सकते हैं. नक्की लेक से टॉड रॉक और हनीमून पॉइंट पैदल भी पहुंच सकते हैं.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
November 25, 2025, 16:37 IST
homelifestyle
राजस्थान की ठंडी वादियों में बसे माउंट आबू के छुपे खज़ाने! जानें कैसे पहुंचे



